whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'दर्द से बाहर निकलने में समय लगता है', कुलदीप यादव का भावनात्मक पोस्ट, टूट चुका है 'चाइनामैन' स्पिनर

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद कुलदीप यादव ने भावनात्मक पोस्ट किया है।
01:34 PM Nov 23, 2023 IST | News24 हिंदी
 दर्द से बाहर निकलने में समय लगता है   कुलदीप यादव का भावनात्मक पोस्ट  टूट चुका है  चाइनामैन  स्पिनर
Image Credit: Social Media

नई दिल्ली. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुरुवार को स्वीकार किया कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली हार का दर्द उन्हें जीवन भर खलता रहेगा और यही दर्द उन्हें अगले अवसर के लिए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। लीग चरण और सेमी फाइनल मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में वह जीत हासिल करने से चूक गई। जिसके बाद उसका खिताब जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद से सभी खिलाड़ी निराश हैं।

Advertisement

भारतीय खिलाड़ी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी भावना जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, ‘चेन्नई से अहमदाबाद तक की यात्रा का नतीजा हमारे लिए निराशाजनक रहा, हालांकि पिछले छह हफ्तों की उलब्धियों पर हमें गर्व है। इस दर्द के बावजूद हम अगले मौके पर और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Advertisement

यह भी पढ़ें- 6 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन हुए कैरेबियाई दिग्गज, WI के लिए खेल चुके हैं 300 से अधिक मैच

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा है, ‘हार का दर्द खलता रहेगा, लेकिन इससे हमें उबरना होगा। जीवन आगे बढ़ता रहता है और दर्द से बाहर निकलने में समय लगता है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट बहुत खूबसूरत रहा, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है जैसे ईश्वर की मंशा कुछ और ही थी।’

कुलदीप ने आगे लिखा, ‘अब पिछली बातों को भूलकर आगे बढ़ने का समय है। इस हार से आगे बढ़ना काफी मुश्किल है, लेकिन भविष्य की यात्रा के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।’

होनहार गेंदबाज ने कहा, ‘ सभी स्टेडियम में फैंस द्वारा मिले सम्मान ने हमारे दिल को छुआ, जिससे हम और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित हुए। हम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के प्यार और समर्थन के लिए कृतज्ञ हैं।’

(bromebirdcare.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो