सेमी फाइनल मुकाबलों के लिए अंपायर और मैच रेफरी की लिस्ट आई सामने, 2 भारतीय भी शामिल
ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप चरण के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। 15 नवंबर से अब सेमी फाइनल की भिड़ंत शुरू होगी। टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों अहम मुकाबलों से पूर्व आईसीसी ने अंपायर और मैच रेफरी का ऐलान कर दिया है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में रॉड टकर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। यह उनके वनडे करियर का 100वां मुकाबला भी होगा। इसके अलावा दूसरे अंपायर के रूप में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ उनका साथ देंगे। वहीं थर्ड अंपायर की भूमिका में जोएल विल्सन और फोर्थ अंपायर के रूप में एड्रियन होल्डस्टॉक नजर आएंगे। मैच रेफरी की भूमिका एंडी पायक्राफ्ट अदा करेंगे।
And then there were four…🤩
Who will be at the top of the podium on November 19?#CWC23 pic.twitter.com/i2SQ8Q7vsq
— ICC (@ICC) November 13, 2023
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, वर्ल्ड कप से बाहर होते ही दिग्गज ने दिया इस्तीफा
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए अंपायर और मैच रेफरी:
मैदानी अंपायर: रॉड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ
थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन
फोर्थ अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी: एंडी पायक्राफ्ट
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए अंपायर और मैच रेफरी:
मैदानी अंपायर: रिचर्ड केटलबरो और नितिन मेनन
थर्ड अंपायर: क्रिस गैफनी
फोर्थ अंपायर: माइकल गॉफ
मैच रेफरी: जवागल श्रीनाथ