IND vs AUS: इंडिया जीती तो 5 दिन तक फ्री राइड, ऑटो वाले ने दिया धांसू ऑफर, देखें Video
IND vs AUS: 19 नवंबर को भारत नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेल रहा है। जिसे लेकर दर्शकों में भरपुर उत्साह है। कई ऐसे भारतीय फैंस हैं, जो फाइनल में भारतीय टीम को जीत दर्ज करने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इसी बीच एक और भारतीय फैंस ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
ऑटो ड्राइवर ने पांच दिन तक फ्री राइड देने का किया ऐलान
चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दर्ज करने पर पांच दिन तक फ्री राइड देने की घोषणा की है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ऑटो ड्राइवर अनिल ने कहा, “हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो मैं पूरे चंडीगढ़ में पांच दिनों तक मुफ्त यात्रा की पेशकश करूंगा।”
#WATCH | Chandigarh: Auto driver Anil Kumar says, "Our team is performing well. I will offer free rides for 5 days. India will win today…" pic.twitter.com/bdSqBQEBIT
— ANI (@ANI) November 19, 2023
दबाव में भारतीय टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 116 रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 47 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वर्तमान समय में भारतीय टीम दबाव में दिख रही है। हालांकि, क्रीज पर अभी विराट कोहली और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद हैं।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS, World Cup 2023 Final Live: कोहली और राहुल ने संभाली पारी, विराट से बढ़ी फैंस की उम्मीद
ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।
(Valium)