whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन देख हैरान हुए कॉलिंगवुड और शास्त्री, बल्लेबाजों को लेकर कह दी बड़ी बात

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड और भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री जारी टूर्नामेंट में इंग्लिश बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बेहद हैरान हैं।
07:18 PM Oct 26, 2023 IST | News24 हिंदी
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन देख हैरान हुए कॉलिंगवुड और शास्त्री  बल्लेबाजों को लेकर कह दी बड़ी बात
Jos Buttler-(PTI)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तब डिफेंडिंग चैंपियन का निराशाजनक प्रदर्शन देख हर कोई हैरान है। उसे अपने से काफी कमजोर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। यही नहीं वह श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भी हार के मुहाने पर खड़ी है। इंग्लिश टीम को श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ता है तो फिर उसका सेमी फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट सकता है। वजह टूर्नामेंट की यह उसकी चौथी हार होगी।

Advertisement

इंग्लिश बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हैरान हैं कॉलिंगवुड और शास्त्री:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड और भारतीय पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री जारी टूर्नामेंट में इंग्लिश बल्लेबाजों के निराशजनक प्रदर्शन से बेहद हैरान हैं। कोलिंगवुड ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है, ‘यह देखना बहुत मुश्किल है। आप देख सकते हैं कि सभी बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है। उन्होंने अत्यधिक आक्रामक होने की कोशिश की और विपक्षी टीम को दबाव में लाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी यह तरकीब काम नहीं आई। वे जो कुछ भी कोशिश कर रहे हैं वह काम नहीं कर रहा है। इंग्लिश बल्लेबाजों के सभी शॉट्स हाथ में गए। यहां श्रीलंका का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाए रखा।’

यह भी पढ़ें- फैंस स्टेडियम में चिल्ला रहे थे वॉर्नर…वॉर्नर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पीछे घूमा और बन गया ‘पुष्पा’

Advertisement

वहीं रवि शास्त्री के अनुसार इंग्लैंड का पूरा शीर्ष क्रम लय में नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की मौजूदा टीम को मैं जिस तरह से देखता हूं उसमें न केवल आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है, बल्कि वे जिस तरह से खेल रहे हैं उनमे दिशा की भी कमी नजर आ रही है। मैंने इंग्लैंड की कभी ऐसी टीम नहीं देखी जहां इतनी लंबी बल्लेबाजी क्रम हो और पूरा क्रम फॉर्म में ना हो। लय की कमी है। बल्लेबाजी में प्रवाह की कमी है। यह आत्मविश्वास के कमी से आती है।’

Advertisement

(legitimate canadian mail order pharmacy) (cheap online pharmacy)
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो