होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

PAK vs ENG: 'दुर्भाग्य से शाहीन...', फाइनल में पाकिस्तान की करारी हार पर कप्तान बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

05:44 PM Nov 13, 2022 IST | Pushpendra Sharma
T20 World Cup 2022 Final PAK vs ENG Babar Azam
Advertisement

नई दिल्ली: इंग्लैंड एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। T20 World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा। रविवार को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान जोस बटलर का ये निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ और इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।

Advertisement

नहीं चले बल्लेबाज

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। महामुकाबले में कप्तान बाबर आजम 32, मोहम्मद रिजवान 15, मोहम्मद हैरिस 8, शान मसूद 38 और इफ्तिखार अहमद डक पर आउट हो गए। शादाब खान 20, मोहम्मद नवाज 5 और मोहम्मद वसीम 4 रन ही बना सके। इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आदिल रशीद 2, क्रिस जॉर्डन 2 और बेन स्टोक्स एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। बड़े मुकाबले में पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान की करारी हार पर कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: इंग्लैंड की जीत पर विराट कोहली ने दी बधाई…कह दी बड़ी बात..

 

Advertisement

बाबर आजम ने दिया ये बयान

कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद कहा- हम पहले दो मैच हार गए, लेकिन जिस तरह से हमने पिछले चार मैचों में प्रदर्शन किया, वो काबिले तारीफ रहा। मैच से पहले टीम को क्या मैसेज दिया? इस सवाल के जवाब में बाबर ने कहा- मैंने प्लेयर्स से कहा था कि वे फ्रीडम के साथ मैच खेलें, लेकिन मुझे लगता है कि हम 20 रन कम थे। बाबर ने आगे कहा- हमारी टीम ने जिस तरह से लास्ट तक मैच में लड़ाई जारी रखी, वो अविश्वसनीय है।

दुर्भाग्य से शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए

बाबर ने अपनी टीम की गेंदबाजी पर कहा- निश्चित तौर पर हमारी गेंदबाजी दुनिया में सबसे बेस्ट अटैक है। हमने जिस तरह से शुरू के 6 ओवर में आगाज किया, वह बेहतरीन रहा। दुर्भाग्य से शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए और इसने हमें परेशान कर दिया। जिसके बाद हमें दूसरा परिणाम देखने को मिला, लेकिन ये गेम का हिस्सा है।

दरअसल, शाहीन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। वह मैच में सिर्फ 2.1 ओवर कर सके। इसमें उन्होंने 13 रन देकर एक विकेट लिया था। शाहीन डेथ ओवर्स में काफी असरदार साबित होते और पाकिस्तान को कुछ विकेट मिल सकते थे, लेकिन वे मैदान में वापसी नहीं कर सके और पाकिस्तान की टीम 6 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मुकाबला हार गई।

अभी पढ़ें Pak Vs Eng: ‘सॉरी ब्रदर इसे कर्मा कहते हैं…’ पाकिस्तान के हारते ही मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर पर कसा तंज

 

45 रन पर गिरे 3 विकेट 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के तीन विकेट महज 45 रन पर गिर गए। जोस बटलर 17 गेंदों में 26 रन ही बना सके। जबकि एलेक्स हेल्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान को तीसरे विकेट के रूप में फिल साल्ट मिला। उन्होंने 9 गेंदों में 10 रन बनाए। शाहीन और रउफ ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन बाद में गेंदबाज इस लय को बरकरार नहीं रख सके और पाकिस्तान की टीम 1992 वर्ल्ड कप जीतने के 30 साल बाद इतिहास दोहराने से चूक गई।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(taylorsmithconsulting)

Open in App
Advertisement
Tags :
alex halesbabar azamBen Stokeseng vs pakengland vs pakistanHarry Brookicc men's t20 world cup 2022Iftikhar Ahmedjos buttlerMohammad Harismohammad nawazmohammad Rizwanmohammad wasimpak vs engPakistan vs Englandphil saltShadab Khanshaheen afridishan masoodT20 World CupT20 World Cup 2022T20 World Cup 2022 finalइंग्लैंडपाकिस्तानबाबर आजमशाहीन अफरीदी
Advertisement
Advertisement