whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'कोहली मैदान में चार घंटे दौड़ते हैं और फिर...', माइकल वॉन ने इंग्लिश खिलाड़ियों को दिया गुरुमंत्र

माइकल वॉन ने इंग्लिश खिलाड़ियों को सलाह दिया है कि वह अपनी फिटनेस पर काम करें। वनडे फॉर्मेट में सफलता के लिए यह बेहद जरुरी है।
08:35 AM Nov 14, 2023 IST | News24 हिंदी
 कोहली मैदान में चार घंटे दौड़ते हैं और फिर      माइकल वॉन ने इंग्लिश खिलाड़ियों को दिया गुरुमंत्र
Virat Kohli: X/BCCI

ODI World Cup 2023. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बटलर एंड कंपनी को 50 ओवरों के खेल में विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी है। वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड के लिए किसी भयावह सपने की तरह रहा। टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व इंग्लिश टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन जब खेल शुरू हुआ तो तस्वीर कुछ अलग ही नजर आई। बल्लेबाजों को मैदान में प्रत्येक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। हाल यह रहा कि पिछले बार की विजेता टीम इस बार सेमी फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। इंग्लिश टीम ने वर्ल्ड कप 2023 अभियान का अंत सातवें स्थान पर रहते हुए किया है।

Advertisement

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद वॉन ने इंग्लिश खिलाड़ियों की फिटनेस पर बात करते हुए विराट कोहली से सिखने की सलाह दी है। उनका मानना है टेस्ट क्रिकेट में लापरवाह रवैया ‘बैजबॉल’ के लिए अच्छा है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में सफल होने के लिए इंग्लिश खिलाड़ियों को कोहली के फिटनेस रूटीन को पालन करने की जरूरत है, जो मौजूदा समय में क्रिकेट के मास्टर हैं।’

यह भी पढ़ें- ‘303 गेंद पर तो रन ही नहीं बने’: तूफानी गेंदबाज भारत को दिलाएगा वर्ल्ड कप का खिताब, दूसरी टीमों के लिए बना अबूझ पहेली

Advertisement

वॉन ने कहा, ‘बैजबॉल’ क्रिकेट में लापरवाह रवैया अच्छा रहा, लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में इसे शामिल नहीं किया जाना चाहिए। वाइट बॉल क्रिकेट में आपको फिट रहना होता है, विकेटों के बीच और आउटफील्ड में दौड़ना होता है। आप विराट कोहली को देखिए। वह चार घंटे मैदान में दौड़ते हुए बिताते हैं। उसके बाद तीन से चार घंटे बल्लेबाजी करते हैं और लक्ष्य का सफल पीछा करते हैं। यह फिटनेस है।’

Advertisement

(https://bobbergdesigns.com/)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो