whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan: मुठभेड़ में मृत घोषित बदमाश निकला जिंदा, शवगृह से कैसे हुआ फरार? जानें पूरी कहानी

Dead Criminal Found Alive: एक अपराधी जो राजस्थान पुलिस के द्वारा किए एनकाउंटर में मृत घोषित किया गया था वो जिंदा निकला। लेकिन कैसे ये जान लेते हैं
03:03 PM Feb 04, 2025 IST | Hema Sharma
rajasthan  मुठभेड़ में मृत घोषित बदमाश निकला जिंदा  शवगृह से कैसे हुआ फरार  जानें पूरी कहानी
Dead Criminal Found Alive

Dead Criminal Found Alive: क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान मरने के बाद भी जिंदा हो जाए। ऐसा होता तो कम ही है, लेकिन कुछ ऐसी ही एक खबर सामने आई है जिसमें 24 साल के अपराधी के मरकर जिंदा हो गया।  हम बात कर रहे हैं रुद्रेश नाम के अपराधी की जिसे 'आरडीएक्स' के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस संग मुठभेड़ में उसके चेहरे पर गोली लगी जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिर अचानक से वो जिंदा कैसे हुआ ये बड़ा सवाल है?

Advertisement

मुठभेड़ में मारा गया था 'आरडीएक्स' रुद्रेश

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीय एक व्यक्ति, जिसे पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपने चेहरे पर गोली मारने के बाद मृत समझा जा रहा था, वास्तव में जीवित है और अभी भी लापता है। उसका नाम रुद्रेश उर्फ 'आरडीएक्स' है जिसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: ‘पूरा बैंक खाली हो गया’… कहीं आप भी तो नहीं भरते ऐसे चेक

Advertisement

रुद्रेश ने खुद मारी थी अपने आपको गोली

पुलिस ने बताया कि अपराधी रुद्रेश और उसका एक दोस्त जिसका नाम नोहरा बताया जा रहा है एक घर में छिपे हुए थे। पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान रुद्रेश ने कथित तौर पर अपने चेहरे पर गोली मार ली। बाद में उसके शव को शवगृह ले जाया गया। जब सोमवार को अपराधी के घर वाले शव की पहचान के लिए शवगृह पहुंचे तो वहां रुद्रेश नहीं बल्कि कोई और था।

Advertisement

फरार हो गया था रुद्रेश

दरअसल रुद्रेश मरा नहीं था बल्कि जिंदा था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पुलिस के पहुंचने से कुछ ही देर पहले रुद्रेश घर से भाग गया था। शव की पहचान गलत तरीके से की गई क्योंकि उसका चेहरा क्षत-विक्षत था और कमरे में उसका कुछ सामान बिखरा हुआ था। छापेमारी के समय पुलिस को घर से तीन हथियार भी मिले।

कौन था मरने वाला व्यक्ति

अब सवाल ये उठता है कि अगर मरने वाला व्यक्ति रुद्रेश नहीं था तो कौन था? दरअसल मरने वाला इंसान बूंदी जिले का निवासी था और कई सालों से कोटा में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 15 से ज्यादा मामले दर्ज थे। रुद्रेश को उसके तीन साथियों के साथ 2 जनवरी को महावीर नगर थाना क्षेत्र में एक पान की दुकान मालिक के भाई पर गोली चलाने के मामले में पुलिस को तलाश था।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर ट्रेन हादसे की भयानक तस्वीरें आईं सामने, देख दहल जाएगा दिल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो