गुजरात में भीख मंगवाने का खूनी खेल! युवक की हत्या पर पुलिस ने किया ये खुलासा
गुजरात के वापी से एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया, जहां एक युवक की लाश बरामद हुई थी। साथ ही उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने इस लाश को लेकर जांच आगे बढ़ाई, तो भीख मंगवाने को लेकर इस खूनी खेल की डरावनी हकीकत सामने आई गई।
खंगाले गए सीसीटीवी
दरअसल, वापी की एक वीरान और खुली जगह पर 5 मार्च को एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई थी। युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे पुलिस को युवक की हत्या का शक हुआ। इसी मामले में जांच करते हुए पुलिस ने जब आसपास के तमाम सीसीटीवी खंगाले, तो उन्हें इस हत्याकांड से जुड़ी एक अहम कड़ी मिली। जिसमें स्टेशन पर ही भीख मांगने वाले तीन युवक शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जब इन से पूछताछ की गई, तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।
भीख मांगने से किया इनकार
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शारीरिक तौर पर कमजोर यह युवक उन आरोपियों को रेलवे स्टेशन पर मिला। जहां आरोपियों ने उसे भीख मांगने के लिए अपने साथ शामिल होने को कहा, लेकिन युवक ने भीख मांगने से इनकार कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपी युवक को रेलवे स्टेशन के पास ही इमरान नगर के सहारा मार्केट के सामने के खुले और वीरान जगह पर ले गए जहां उसके हाथ-पांव तोड़ दिए गए, लेकिन इस बेरहमी से की गई हरकत का दर्द बर्दाश्त न कर पाने की वजह से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दो आरोपी नाबालिग
गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। एक का नाम आदेश रामसेठ भोसले उर्फ आदु है और इसका पूरा परिवार महाराष्ट्र और आसपास के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है। परिवार में माता-पिता, पत्नी, भाई, बहन सभी लोग भीख मांगने का ही काम करते हैं और इन्होंने चार नाबालिगों को भी डरा-धमकाकर अपने साथ भीख मंगवाने के लिए शामिल कर रखा है।