होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गुजरात में भीख मंगवाने का खूनी खेल! युवक की हत्या पर पुलिस ने किया ये खुलासा

भीख मंगवाने के लिए युवकों के हाथ-पैर तोड़ उन्हें अपाहिज बनाया जाता था।जबरन भीख मंगवाने के खेल के साथ युवकों के हाथ-पैर तोड़ उन्हें अपाहिज बनाए जाने का दर्दनाक वाकया सामने आया है। जहां, भीख मंगवाने के लिए की गई हर हद पार।
07:43 PM Mar 12, 2025 IST | News24 हिंदी
bheek
Advertisement

गुजरात के वापी से एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया, जहां एक युवक की लाश बरामद हुई थी। साथ ही उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने इस लाश को लेकर जांच आगे बढ़ाई, तो भीख मंगवाने को लेकर इस खूनी खेल की डरावनी हकीकत सामने आई गई।

Advertisement

खंगाले गए सीसीटीवी

दरअसल, वापी की एक वीरान और खुली जगह पर 5 मार्च को एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई थी। युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे पुलिस को युवक की हत्या का शक हुआ। इसी मामले में जांच करते हुए पुलिस ने जब आसपास के तमाम सीसीटीवी खंगाले, तो उन्हें इस हत्याकांड से जुड़ी एक अहम कड़ी मिली। जिसमें स्टेशन पर ही भीख मांगने वाले तीन युवक शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जब इन से पूछताछ की गई, तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।

भीख मांगने से किया इनकार

Advertisement

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शारीरिक तौर पर कमजोर यह युवक उन आरोपियों को रेलवे स्टेशन पर मिला। जहां आरोपियों ने उसे भीख मांगने के लिए अपने साथ शामिल होने को कहा, लेकिन युवक ने भीख मांगने से इनकार कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपी युवक को रेलवे स्टेशन के पास ही इमरान नगर के सहारा मार्केट के सामने के खुले और वीरान जगह पर ले गए जहां उसके हाथ-पांव तोड़ दिए गए, लेकिन इस बेरहमी से की गई हरकत का दर्द बर्दाश्त न कर पाने की वजह से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दो आरोपी नाबालिग

गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। एक का नाम आदेश रामसेठ भोसले उर्फ आदु है और इसका पूरा परिवार महाराष्ट्र और आसपास के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है। परिवार में माता-पिता, पत्नी, भाई, बहन सभी लोग भीख मांगने का ही काम करते हैं और इन्होंने चार नाबालिगों को भी डरा-धमकाकर अपने साथ भीख मंगवाने के लिए शामिल कर रखा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Gujarat News
Advertisement
Advertisement