दिल्ली-NCR में पड़ेगा FOG, 12Kmph की स्पीड से चलेंगी ठंडी हवाएं, मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट
Aaj ka mausam: दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में अब ठंड बढ़ने लगी है, यहां सुबह-शाम के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर अलर्ट जारी कर बताया है कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर में 5 से 7 नवंबर के बीच तड़के फॉग पड़ेगा। यहां अलग-अलग जिलों में अधिकतम 12Kmph की स्पीड से ठंडी हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में अगले तीन दिन आसमान साफ रहेगा। यहां खासकर सुबह के समय दक्षिण पूर्व दिशा की तरफ से तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा सुबह, देर शाम और रात में फॉग पड़ेगा। ऐसे में वाहन चालकों को सलाह है कि अपनी कार की हेडलाइट और फॉग लाइट दुरुस्त रखें। वहीं, स्कूटी और दोपहिया सवार ठंड से बचने के लिए अपने साथ जैकेट रखें और अपने लेन में वाहन चलाएं।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री की फिसली जुबान, नीतीश कुमार को बोल गए देश का प्रधानमंत्री
5 नवंबर को अलग-अलग शहरों में घना कोहरा पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में दोपहर के मुकाबले सुबह और शाम को ठंड रहेगी। यहां 5 से 7 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। प्रदूषण और ठंड के चलते सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित लोगों, बुजुर्ग और छोटे बच्चे तड़के सैर करने से बचें। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 5 नवंबर को अलग-अलग शहरों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।
इन 5 राज्यों में पड़ेगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 5 से 10 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश पड़ने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस