40 किमी की स्पीड से चल रहीं हवाएं, चमक रही बिजली, गरज रहे बादल; दिल्ली NCR में बारिश
Aaj Ka Mausam : देश की राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की शाम बारिश हो रही है। 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चल रही हैं और बिजली चमक रही है। साथ ही बादल भी गरज रहे हैं। इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश हो रही है। दिन में लोगों ने जमकर होली खेली तो शाम को बारिश ने भिगाया। दिल्ली और आसपास के जिले नोएडा-गाजियाबाद में जमकर बादल बरस रहे हैं। इसे लेकर पहले ही आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया था।
यह भी पढे़ं : आएगी आंधी, गिरेंगे ओले, भीषण गर्मी भी पड़ेगी, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बर्फबारी-बारिश का अलर्ट
दिल्ली के मंडी हाउस से बारिश का वीडियो
फिरोजशाह रोड में हो रही बारिश
दिल्ली एनसीआर में दिन में आसमान साफ था और तेज धूप निकली थी, लेकिन शाम का मौसम खुशनुमा हो गया। फिरोजशाह रोड में हो रही बारिश का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।
कनॉट प्लेस आउटर रिंग रोड में बरसात हो रही है, वहां से भी वीडियो सामने आया है।
अगले 2 दिन भी बरसेंगे बादल
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 से 35 डिग्री और 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच है। आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर में 15-16 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी।
यह भी पढे़ं : सावधान! हीटवेव का अलर्ट, 45 डिग्री पहुंचा तापमान, होली के दिन बारिश की फुहारों से भीगेंगे दिल्ली-यूपी समेत ये राज्य