whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बारात-मंडप तैयार, लेकिन दूल्हा का पता नहीं', दिल्ली CM के ऐलान पर गोपाल राय का BJP पर तंज

Gopal Rai On Delhi BJP CM Announcement : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 10 दिन बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया।
03:10 PM Feb 18, 2025 IST | Deepak Pandey
 बारात मंडप तैयार  लेकिन दूल्हा का पता नहीं   दिल्ली cm के ऐलान पर गोपाल राय का bjp पर तंज
आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी पर साधा निशाना।

Gopal Rai On Delhi BJP CM Announcement : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 10 दिन बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बारात और मंडप तैयार है, लेकिन दूल्हा का पता नहीं है।

Advertisement

आप नेता गोपाल राय ने दिल्ली सीएम की घोषणा की देरी पर कहा कि इस देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें बनी हैं, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, लेकिन दूल्हा कौन होगा, ये किसी को पता नहीं है। बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है या फिर कोई बड़ा राज है, जिसे वो छुपा रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आम तौर पर परंपरा रही है कि चुनाव के बाद जो भी पार्टी सत्ता में होती है, वो अपने विधायक दल की बैठक करती है, बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाता है, जो मुख्यमंत्री पद का दावेदार होता है। वो अपनी दावेदारी पेश करता है, उसके बाद शपथ की तारीख दी जाती है और तैयारियां शुरू हो जाती हैं। यहां तो सारी तैयारियां पहले से ही हो रही हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी, जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो