Delhi Election: दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेगा चुनाव
AIMIM Asaduddin Owaisi and Tahir Hussain: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी का सियासी पारा चढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी टिकट बंटवारे का सिलसिला शुरू कर दिया है। ओवैसी की पार्टी न सिर्फ दिल्ली चुनाव में हिस्सा ले रही है बल्कि उन्होंने एक सीट पर अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। AIMIM ने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। यह वही ताहिर हुसैन है, जिस पर दिल्ली में दंगे करवाने वाला आरोप लग चुका है।
ओवैसी ने किया ट्वीट
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए ओवैसी ने लिखा कि MCD काउंसलर ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में हम उन्हें मुस्तफाबाद से अपना उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। उनके परिवार और परिजनों ने आज मुझसे मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- SM Krishna कौन? पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक CM का 92 साल की उम्र में निधन
अदालत ने दी जमानत
बता दें कि ताहिर हुसैन पर दिल्ली में दंगे भड़काने का आरोप है। कुछ दिन पहले दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें जमानत दी थी। अदालत का कहना था कि दिल्ली दंगे में ताहिर हुसैन की भूमिका दूर से थी। वो तीन साल सलाखों के पीछे रह चुके हैं। हालांकि अन्य मामलों में आरोपों के चलते उन्हें जेल में ही रहना होगा।
2020 के दिल्ली दंगों का आरोपी
बता दें कि 25 फरवरी 2020 को दंगाईयों ने एक दुकान में तोड़फोड़ की और फिर दुकान को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले को लेकर ताहिर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। अदालत ने 25,000 जुर्माने के साथ ताहिर को सशर्त जमानत दे दी थी। कोर्ट का कहना था कि ताहिर हुसैन ने भड़काऊ भाषण दिया और दिल्ली दंगों की साजिश रची। 3 साल 11 महीने तक जेल में रहने के बाद ताहिर को जमानत दे दी गई। हालांकि उन्हें देश से बाहर जाने की आजादी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 18 फरवरी से पहले हो सकते हैं चुनाव! जानें क्यों?