whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi: कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर केजरीवाल ने लिखी गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी, मिलने का मांगा समय

Arvind Kejriwal On Delhi Law And Order: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है।
12:31 PM Dec 14, 2024 IST | Deepti Sharma
delhi  कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर केजरीवाल ने लिखी गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी  मिलने का मांगा समय
delhi news

Arvind Kejriwal On Delhi Law And Order: दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिलने का समय मांगा है।

Advertisement

आपको बता दें, अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। दिल्ली को अब ज्यादातर अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है। इसके साथ ही मर्डर केस में नंबर वन पर है।

Advertisement

केजरीवाल ने आगे लिखा कि दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग एक्टिव हो रहे हैं। एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा पूरी दिल्ली में लोगों की सेफ्टी को लेकर चिंतित हूं। दिल्ली अब देश-विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है।

Advertisement

BJP के खिलाफ आप के तेवर सख्त

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। अरविंद केजरीवाल सहित आप नेता इस मसले पर बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं।

आप लीडर्स का कहना है कि दिल्ली में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में केंद्रीय गृह मंत्रालय और एलजी विनय कुमार सक्सेना पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं। दिल्ली की जनता ने बीजेपी और केंद्र सरकार को सिर्फ एक जिम्मेदारी सुरक्षा की सौंपी है। केंद्र सरकार लोगों के इस काम को करने में भी पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली के स्कूल को बम विस्फोट की धमकी देने वाला पुलिस के हाथ लगा, जानें कौन और क्यों उठाया कदम?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो