दिल्लीवालों के लिए आज बड़ा ऐलान करेंगे अरविंद केजरीवाल, बोले- मील का पत्थर साबित होगी घोषणा
Arvind Kejriwal Announcement: आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी घोषणा करेंगे। उन्होंने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें बड़ी घोषणा करुंगा। यह घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी। बात दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल घोषणाएं कर रहे हैं।
दिल्लीवासियों को गारंटियां दे रहे हैं, ताकि लोग आम आदमी पार्टी को एक बार फिर चुनाव में समर्थन देकर दिल्ली की सेवा करने का मौका दें। आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है। इसके लिए पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में उतरी है। इसका प्रमाण आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा करके दिया है। पार्टी पिछले एक डेढ़ महीने में 4 सूचियां जारी करके 70 उम्मीवारों की घोषणा कर चुकी है।
महिलाओं के लिए कर चुके घोषणा
बता दें कि अरविंद केजरीवाल अब से पहले गत 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) के तहत अब महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2100 रुपये डाले जाएंगे। अब से पहले 1000 रुपये देने का प्रस्ताव था, लेकिन कैबिनेट में 2100 रुपये दिए जाने का प्रस्ताव आया, जिसे मंजूर भी कर लिया गया। इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं की उम्र से 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने मार्च 2024 में पेश किए गए दिल्ली के बजट में इस योजना की घोषणा की थी।