whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP के कार्यकर्ताओं से बोले केजरीवाल, 'मैं चुनाव हार गया तो तेरा क्या होगा?'

Delhi Election : दिल्ली चुनाव से पहले आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से वोट देने की अपील की और कहा कि मैं हार गया तो तेरा क्या होगा?
09:28 AM Feb 01, 2025 IST | Avinash Tiwari
bjp के कार्यकर्ताओं से बोले केजरीवाल   मैं चुनाव हार गया तो तेरा क्या होगा

Delhi Election : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे भाजपा का एक कट्टर समर्थक मुझे मिला था। उसने मुझसे पूछा कि अगर आप हार गए तो क्या होगा? इस पर मैंने भी पूछा कि भाई ये छोड़ो, ये बताओ कि मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा?

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि मैं हार गया तो दिल्ली के अच्छे सरकारी स्कूलों की हालत खराब हो जाएगी। तुम्हारे बच्चों का क्या होगा? दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है लेकिन भाजपा की सरकार वाले राज्यों में कितने घंटे बिजली आती है? यहां बिजली बिल भी जीरो आता है। अगर मैं हार गया तो तेरा क्या होगा?

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्रीस बस यात्रा, फ्री इलाज ये सब बंद हो जाएंगे। कम से कम हर महीने 25 हजार रुपये की चपत लगेगी, हैं 25 हजार देने को? केजरीवाल ने कहा कि मुझसे भाजपा समर्थक ने कहा कि मैं तो एक लाख रुपये महीने कमाता हूं, उसमें भी मेरा गुजरा नहीं होता है।

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा भूल जाओ, राजनीति भूल जाओ, अपनी और अपने परिवार की सोचो। ये सोचो कि अगर केजरीवाल हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? भाजपा कार्यकर्ता ने मुझसे कहा कि इस चुनाव में तो आपको वोट दे दूंगा लेकिन भाजपा नहीं छोडूंगा।

Advertisement

केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर भाजपा दिल्ली में आ गई तो आपको हमारी सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी और 25 हजार रुपये महीने के बचेंगे। मैं भाई होने के नाते सलाह दे रहा हूं कि इस चुनाव में झाड़ू पर वोट दे दो। इसी में आपका और आपके परिवार का फायदा है। आपको कोई व्यक्तिगत काम हो तो मेरे पास आ जाना, मैं हमेशा आपके काम आऊंगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो