whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग के सामने केजरीवाल ने उठाए ये 3 मुद्दे, मिला आश्वासन

Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। इसके अलावा आप ने पटपड़गंज उम्मीदवार अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी थी।
06:01 PM Jan 13, 2025 IST | Amit Kasana
delhi assembly elections 2025  चुनाव आयोग के सामने केजरीवाल ने उठाए ये 3 मुद्दे  मिला आश्वासन
मीडिया से बात करते अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal met Election Commission officials: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सोमवार को आप नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला। इस मुलाकात में दिल्ली के पूर्व सीएम ने आयोग के अधिकारियों के समक्ष आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची में कथित हेरफेर समेत तीन मुद्दे उठाए।

Advertisement

एक भी फर्जी मतदाता को सूची में शामिल नहीं होने दिया जाएगा

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक भाजपा सांसद ने मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए 30 से 40 नामों के आवेदन दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि एक भी फर्जी मतदाता को सूची में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। प्रत्येक वोट के बारे में गहन जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Advertisement

आरोपों को भाजपा नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया

बता दें आप पार्टी का आरोप है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दूसरी जगहों से मतदाता स्थानांतरित कर उनके वोट बनवाए जा रहे हैं। वहीं, इन आरोपों को भाजपा नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसे हास्यास्पद मामला तक कहा। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं, यहां 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Advertisement

अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित करने की अनुमति मिली 

जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। इसके अलावा आप ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से  उम्मीदवार अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी थी। बता दें आयोग ने ओझा का वोट ट्रांसफर करने की परमिशन दे दी है। अब वह अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इससे पहले केजरीवाल ने मीडिया में कहा था कि आज दिल्ली में जो कुछ हो रहा है, वह उन दिनों की याद दिलाता है जब भारत में बंदूक की नोक पर बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग होती थी।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: आप के बागी ने बढ़ाई टेंशन, इस सीट पर 4 में से सिर्फ 1 बार जीती है BJP

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो