केजरीवाल और कविता से एक साथ पूछताछ करेगी ED, खुलेंगे दिल्ली शराब घोटाले के राज?
Arvind Kejriwal K Kavitha: दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस एमएलसी के. कविता से आज ईडी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। कविता की रिमांड कल खत्म होने के बाद ईडी ने उन्हें अदालत में पेश किया था और 5 दिन की रिमांड की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने 3 दिन की ही रिमांड दी।
कविता से और पूछताछ करेगी ईडी
ED ने अदालत को बताया कि के. कविता से अभी पूछताछ जरूरी है। कविता का आमना-सामना कुछ लोगों से करवाना है। ईडी ने बताया कि मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया गया, जो फोरेंसिक रिपोर्ट आई थी, उसको के कविता के सामने रखकर पूछताछ करनी है।
कविता-केजरीवाल से आमने-सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ
ED के सूत्रों की मानें तो कविता और केजरीवाल से एक ही जैसे सवाल अलग-अलग बैठाकर किए जाएंगे। दिए गए जवाबों में विरोधाभास मिलने पर दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। ईडी की जांच में सामने आया था कि कविता के जरिए आम आदमी पार्टी और उसके नेताओ तक 100 करोड़ रुपये पहुंचे थे, जिसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान हुआ था।
केजरीवाल ने जेल से जारी किया पहला ऑर्डर
अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से पहला ऑर्डर जारी किया है। उन्होंने जल विभाग को पानी और सीवर की समस्याओं को दूर करने और टैंकरों का विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। केजरीवाल ने गिरफ्तारी के वक्त कहा था कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और जेल से ही सरकार चलाऊंगा।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल कैसे आएंगे बाहर? एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में CM भगवंत मान ने बताया पूरा प्लान
AAP का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि AAP के सभी विधायक और पदाधिकारी बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए शहीदी पार्क में इकट्ठा होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुतले भी जलाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इस शख्स की गवाही से अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार; जानें कौन है शरद रेड्डी और शराब घोटाले में क्या भूमिका?