'दिल्ली की जनता का रोज अपमान कर रहे प्रधानमंत्री', PM मोदी के भाषण पर अरविंद केजरीवाल का आया जवाब
Arvind Kejriwal Statement On PM Modi Speech : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के भाषण पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली की जनता का रोज अपमान कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम के भाषण से बहुत बुरा लगा। पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को गालियां दीं। उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक रोका। दिल्लीवासियों के काम के लिए हर हद तक जाएंगे। बीजेपी वालों ने किसानों पर मुकदमा किया। बीजेपी किसानों को परेशान कर रही है। दिल्ली के विकास का प्लान केंद्र सरकार ने रोका। पीएम मोदी ने साल 2020 में जो वादा किया, उसे पूरा नहीं किया।
यह भी पढ़ें : ’10 सालों से एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी दिल्ली’, जानें पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
दिल्ली के लोगों के लिए सिर्फ काम करती है AAP : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जो लोग आरोप लगाते हैं कि AAP हमेशा लड़ती रहती है। आज का उद्घाटन एक उदाहरण है, जो दिखाता है कि आप सिर्फ दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। उन्होंने आप के शीर्ष नेतृत्व को जेल भेज दिया। आप के नेताओं के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उन्होंने उसे मुद्दा नहीं बनाया- अन्यथा इन परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं होता।
यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली में 1 और बीजेपी में 3 आपदा आई हुई हैं’, अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार, अमित शाह को भी घेरा
दिल्ली के लोगों को गाली देते रहते हैं प्रधानमंत्री : पूर्व सीएम
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने आज 30 मिनट तक भाषण दिया और वो दिल्ली की जनता एवं दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गाली देते रहे। उन्हें यह सुनकर बुरा लगा। प्रधानमंत्री ने 2020 में दिल्ली में जो वादा किया था- दिल्ली के लोग आज भी उसके पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।