AAP के लिए गुड न्यूज, अवध ओझा ने जॉइन की पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
Avadh Ojha Joins Aam Admi Party: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी को संजीवनी मिल गई है, क्योंकि अवध ओझा (Avadh Ojha) ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। उन्हें आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रयी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उनके साथ मनीष सिसोदिया भी नजर आए।
अवध ओझा एक टीचर और मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर हैं। अवध ओझा के अब विधानसभा चुनाव लड़ने की भी अटकलें हैं। वहीं आम आदमी पार्टी जॉइन करते ही अवध ओझा ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वे पार्टी की तरफ से मिलने वाली सभी जिम्मेदारियां निभाएंगे। वे पार्टी के साथ मिलकर पूरी निष्ठा से कर्तव्यों का वहन करेंगे।
शिक्षा का विकास राजनीति में आने का मकसद
बता दें कि अवध ओझा UPSC स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। इसलिए आम आदमी पार्टी जॉइन करके राजनीति में एंट्री कहते ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है। शिक्षा एक परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है।
उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत में ही संकल्प लेता हूं कि राजनीति में रहते हुए शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए काम करुंगा। अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना हो तो निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा। राजनीति में आकर शिक्षा का विकास ही पहला और आखिरी उद्देश्य है। इसी उद्देश्य से राजनीति जॉइन करने का फैसला लिया।