BJP का सीएम चेहरा कौन? आतिशी बोलीं- क्या गाली देने वाले बिधूड़ी को बनाएंगे मुख्यमंत्री?
Atishi on Ramesh Bidhuri CM Face: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आप और बीजेपी एक दूसरे पर जमकर हमलावर है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीति उफान पर है। इस बीच सीएम आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को सीएम का चेहरा बनाने जा रही है। आतिशी ने कहा उन्हें उनके सूत्रों के जरिए यह जानकारी मिली है।
सीएम आतिशी ने आगे कहा आज दिल्ली के गली-मौहल्ले में एक ही सवाल पूछा जा रहा है। गाली-गलौज पार्टी का सीएम चेहरा कौन है? आतिशी ने कहा दिल्ली के लोगों को पता है कि आप पार्टी को वोट दिया तो उनका सीएम कौन होगा?
आतिशी ने आगे कहा आज बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग चल रही है। आज शाम को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की भी मीटिंग है। मुझे सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने पार्टी में सबसे ज्यादा गाली-गलौज करने वाले नेता रमेश बिधूड़ी को सीएम चेहरा घोषित करने का फैसला किया है। सीएम यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा, कल शायद उनके उम्मीदवारों की घोषणा होगी। उसके तुरंत बाद गाली-गलौज पार्टी घोषणा करने वाली है कि उनके सबसे ज्यादा गाली-गलौज करने वाले नेता सीएम फेस होंगे। अगर बीजेपी के लोगों ने कमल का बटन दबाया तो उनको सीएम के तौर पर बिधूड़ी मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘गली-मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड के लिए पैसा देंगे’, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान
गाली-गलौज करने वाले जल्दी आगे बढ़ते हैं
बीजेपी पर तंज कसते हुए आतिशी ने कहा जो सबसे ज्यादा गाली गलौज करता है, वह इस पार्टी में सबसे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ता है। बता दें कि प्रदेश की 70 सीटों पर 5फरवरी को चुनाव होना है, वहीं 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव के 5 सबसे कड़े मुकाबले, 50 से कम वोट में हुआ हार-जीत का फैसला