whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi: करावल नगर से कपिल मिश्रा लड़ेंगे चुनाव, देखें BJP की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

BJP Second List : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। अब राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की। देखें भाजपा की पूरी लिस्ट।
09:13 PM Jan 11, 2025 IST | Deepak Pandey
delhi  करावल नगर से कपिल मिश्रा लड़ेंगे चुनाव  देखें bjp की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट
करावल नगर से कपिल मिश्रा को मिला टिकट।

BJP Second List For Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को दिल्ली चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। पार्टी ने आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार बनाया, जबकि आप प्रत्याशी सत्येंद्र जैन के खिलाफ शकूर बस्ती से करनैल सिंह को टिकट दिया है।

Advertisement

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सीईसी के सदस्यों ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई। बीजेपी ने दिल्ली की 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए।

यह भी पढे़ं : ‘5 फरवरी दिल्ली का आप-दा से मुक्ति दिवस है’, झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में क्या बोले अमित शाह?

Advertisement

Advertisement

अबतक 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

अबतक बीजेपी ने दो लिस्ट के जरिए 58 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। अब पार्टी को सिर्फ 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करना बाकी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का करावल नगर से टिकट कट गया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

यह भी पढे़ं : ‘रमेश बिधूड़ी बताएं- बतौर सांसद दिल्ली के लिए क्या काम किया?’, अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना

जानें किसे कहां से मिला टिकट?

सीटउम्मीदवार के नाम
करावल नगरकपिल मिश्रा
नरेलाराज करण खत्री
तिमारपुरसूर्य प्रकाश खत्री
मुंडकागजेंद्र दराल
किराड़ीबजरंग शुक्ला
सुल्तानपुर माजराकर्म सिंह कर्मा
शकूर बस्तीकरनैल सिंह
त्रि नगरतिलक राम गुप्ता
सदरबाजार
मनोज कुमार जिंदल
चांदनी चौकसतीश जैन
मटिया महलदीप्ति इंदौरा
बल्लीमारानकमल बागड़ी
मोती नगरहरीश खुराना
मादीपुर
उर्मिला कैलाश गंगवाल
हरि नगरश्याम शर्मा
तिलक नगरश्वेता सैनी
विकासपुरीपंकज कुमार सिंह
उत्तम नगरपवन शर्मा
द्वारकाप्रद्युम्न राजपूत
मटियालासंदीप सहरावत
नजफगढ़नीलम पहलवान
पालमकुलदीप सोलंकी
राजिंदर नगरउमंग बजाज
कस्तूरबा नगरनीरज बसोया
तुगलकाबादरोहतास बिधूड़ी
ओखालामनीष चौधरी
कोंड़लीप्रियंका गौतम
लक्ष्मीनगरअभय वर्मा
सीलमपुरअनिल गौड़

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो