जोरदार धमाका और टूट गए घरों के शीशे, दिल्ली के रोहिणी में विस्फोट की जांच करने पहुंची NSG-एंटी टेरर यूनिट
Blast in Delhi Outside School: दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ। CRPF स्कूल के पास विस्फोट होने से इलाके में दहशत फैली गई। धमाके की आवाज सुनने के बाद लोगों ने आसमान में धुएं का गुबार देखा तो अफरा तफरी मच गई। सुबह पौने 8 बजे की घटना है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी है।
धमाके की खबर मिलते ही रोहिणी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाका कैसे हुआ है? लेकिन दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और डॉग स्कवाड को भी बुलाया गया है। NSG और एंटी टेरर यूनिट की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है।
30 फीट दूर तक हुआ धमाके का असर
रोहिणी के DSP अमित गोयल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि धमाका किसमें हुआ है और कैसे हुआ है? इसका पता लगाने के लिए NSG एक्सपर्ट बुलाए गए हैं, लेकिन घटनास्थल की प्राथमिक जांच करने पर पता चला कि स्कूल की जिस दीवार के पास धमाका हुआ है, वहां से दुर्गंध आ रही थी। धमाके से स्कूल से सटी दुकान, आस-पास खड़ी कारों और घरों के शीशे टूट गए।
लोगों का कहना है कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि करीब 30 मीटर की दूरी तक इसका असर देखने को मिला। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम की जांच रिपोर्ट के बाद की कुछ बता पाएंगे कि आखिर धमाके की वजह क्या है? स्कूल के पास मिठाई की दुकानें भी हैं, ऐसे में शक है कि किसी के सिलेंडर में धमाका हो सकता है।
और जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी...