दिल्ली में छठ पूजा पर रहेगी छुट्टी, CM आतिशी ने ट्वीट कर दी जानकारी
Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ पूजा 2024 के अवसर पर 7 नवंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर छुट्टी का आदेश शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी। उन्होंने आगे कहा कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।
बता दें इससे पहले सीएम ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की फाइल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। सीएम ने अपने पत्र में लिखा था कि इस वर्ष 7 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेट अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 7 नवंबर 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करें और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 10 सालों में इस बार सबसे ज्यादा हादसे, 12 घंटे में फायर ब्रिगेड के पास आए 318 कॉल
सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
इससे पहले राजधानी में छठ को लेकर सीएम ने दिल्ली जल बोर्ड और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतिम समय में अफरातफरी से बचने के लिए अभी से छठ को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
दिल्ली में 1000 से ज्यादा छठ घाट तैयार
राजधानी दिल्ली में सरकार ने 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ घाट तैयार करवाए हैं। जानकारी के अनुसार इन सभी छठ घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, पावर बैकअप, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: पटाखों ने घोला Delhi-NCR की हवा में जहर! सांस लेना भी दूभर, जानें कहां रहा कितना AQI