होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों को सौंपीं 5 मोहल्ला क्लीनिक, बोले- मैं कोई काम नहीं रुकने दूंगा

05:30 PM Aug 22, 2023 IST | Naresh Chaudhary
Advertisement

Mohalla Clinic in Delhi: नई दिल्लीः सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केशोपुर सब्जी मंडी, शाहबाद डेरी, गोविंदपुरी और कालकाजी मार्केट में पांच मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। अब मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़कर 533 हो गई है, जहां सारा इलाज मुफ्त होता है। आने वाले दिनों में केशोपुर मंडी की तरह गाजीपुर, मुर्गा मंडी और ओखला मंडी में भी मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली वालों के खिलाफ बड़े-बड़े षड्यंत्र रचे और दिल्ली वालों के काम रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं हर दिल्लीवासी को ये भरोसा दिलाता हूं कि कोई काम रुकने नहीं दूंगा।

Advertisement

दिल्ली वालों को हुआ बड़ा फायदा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों को मोहल्ला क्लीनिक से बहुत फायदा मिल रहा है। पिछले एक साल में सभी मोहल्ला क्लीनिकों में दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने इलाज कराया है। अच्छा इलाज हो रहा है, तभी बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में जाने वाले अमीर लोग भी मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज करा रहे हैं। सीएम ने कहा कि पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार सिर्फ डेढ़ साल में 660 मोहल्ला क्लीनिक खोल चुकी है। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में मोहल्ला क्लीनिक खुल रहे हैं। इस मौके पर विधायक जरनैल सिंह, पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने केशोपुर सब्जी मंडी में बने मोहल्ला क्लीनिक का भ्रमण कर मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और डॉक्टरों से भी बात की।

सुबह शाम की शिफ्ट में इतने क्लीनिक कर रहे हैं काम

मोहल्ला क्लीनिक उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज केशोपुर सब्जी मंडी, शाहबाद डेरी में दो (एक जनरल मोहल्ला क्लीनिक और एक महिला मोहल्ला क्लीनिक), गोविंदपुरी और कालकाजी मार्केट में पांच मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है। दिल्ली में अब कुल 533 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं। इनमें 512 मोहल्ला क्लीनिक मार्निंग और 21 इवनिंग शिफ्ट में काम कर रहे हैं।

Advertisement

हमने 2015-16 में मोहल्ला क्लीनिक बनाने शुरू किए थे। केशोपुर मंडी में काफी लोग काम करते हैं। इनमें कई लोग व्यापारी हैं तो कई लोग मजदूर हैं। हल्का बुखार, जुकाम या कोई छोटी बीमरी हो गई तो आपको बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है और लंबी-लंबी लाइनों में लगते हैं। इससे आपका पूरा दिन खराब हो जाता है। इससे अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ती है। इसीलिए हमने पूरी दिल्ली में छोटे-छोटे मोहल्ला क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया।

बिना पैसे में मिल रहा अच्छा इलाज

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहला मोहल्ला क्लीनिक पीतमपुरा की झुग्गियों में बना था और उसके अच्छे नतीजे आए। लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक की बड़ी सराहना की और बहुत खुश हुए। क्योंकि लोगों को अपने घर के आसपास ही इलाज की सुविधा मिली। मोहल्ला क्लीनिक में पैसे भी नहीं लगते हैं और डॉक्टर अच्छे से इलाज करते हैं। सारे टेस्ट और एक्सरे फ्री होते हैं। दवाइयां सारी फ्री में मिलती हैं। इन मोहल्ला क्लीनिक को दुनिया भर से लोग आकर देखने लगे। मोहल्ला क्लीनिक की खूब तारीफ होने लगी। इसके बाद मोहल्ला क्लीनिक को देखने स्वीडन की पूर्व प्रधानमंत्री, यूनाइटेड नेशन जनलर एसेंबली के सेक्रेटरी जनरल आए। धीरे-धीरे हमने पूरी दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक बढ़ाने चालू किए।

इलाज कराने वालों का आंकड़ा जारी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल 2022-23 में 2,07,17,876 और 10,41,436 से ज्यादा टेस्ट हुए। इसी तरह, 2021-22 में 1.28 करोड़, 2020-21 में 1. (Zolpidem) 50 करोड़ लोगों ने इलाज कराया। मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ लोग कई बार भी आते हैं। मोहल्ला क्लीनिक में 91 तरह के फ्री टेस्ट होते हैं। दवाइयां फ्री मिलती हैं। अल्ट्रा साउंड और एक्सरे के लिए पास के सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जाता है।

महिलाओं के लिए भी मोहल्ला क्लीनिक

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से शुरू हो रहे 5 मोहल्ला क्लीनिक में एक महिला मोहल्ला क्लीनिक भी है। महिलाओं की अलग किस्म की बीमारियां होती हैं। महिलाओं को जनरल मोहल्ला क्लीनिक में पुरुष डॉक्टर हो तो जाने में थोड़ी झीझक होती है। इसी को देखते हुए हमने महिला मोहल्ला क्लीनिक खेले हैं। अभी दिल्ली में पांच महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुए हैं, जिनमें सिर्फ महिलाएं ही इलाज कराने जाती हैं। महिला मोहल्ला क्लीनिक में सारा स्टाफ महिला ही होती हैं।

महिला मोहल्ला क्लीनिक की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए इसकी संख्या और बढ़ाएंगे। मुझे बहुत खुशी है कि मोहल्ला क्लीनिक की बात फैल रही है। पंजाब में हमारी सरकार है। पंजाब ने डेढ़ साल में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के मामले में दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। हम अब तक 533 मोहल्ला क्लीनिक ही खोल पाए हैं, जबकि पंजाब में 660 मोहल्ला क्लीनिक चालू हो चुके हैं। उनको लक्ष्य 3 से 4 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का है। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में मोहल्ला क्लीनिक खुल रहे हैं।

ग्रेटर कैलाश में 11 मोहल्ला क्लीनिक, अमीर लोग भी कराते हैं इलाजः केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ग्रेटर कैलाश का उदाहरण देते हुए कहा कि ग्रेटर कैलाश से विधायक स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज एक बार मुझे अपनी आरडब्ल्यूए के कार्यक्रम में ले गए। ग्रेटर कैलाश सबसे अमीरों का इलाका है। आरडब्ल्यूए ने ग्रेटर कैलाश में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की मांग की। पहले हमने ग्रेटर कैलाश में एक मोहल्ला क्लीनिक बनाया। एक दिन मैं औचक निरीक्षण करने उस मोहल्ला क्लीनिक में गया। मैंने वहां इलाज कराने के लिए रिसेप्शन पर बहुत अमीर लोगों को बैठा पाया। मैंने उनसे पूछा कि आप यहां इलाज कराने क्यों आए हैं।

उन लोगों ने बताया कि क्लीनिक का डॉक्टर बहुत अच्छा है। हमारे मोहल्ला क्लीनिकों में काम कर रहे डॉक्टर और स्टाफ बहुत अच्छे हैं। उन्होंने लोगों के दिल जीत लिए हैं। आज ग्रेटर कैलाश में 11 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं। बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने जाने वाले लोग अब सरकारी मोहल्ला क्लीनिक में आ रहे हैं। कुछ तो अच्छा होगा, तभी इतने अमीर अपना इलाज कराने आ रहे हैं। आज उसी गुणवत्ता का मोहल्ला क्लीनिक केशोरपुर मंडली में खुला है। मंडी में केवल दिल्ली ही नहीं, आसपास के राज्यों से भी बहुत लोग आते हैं। मंडी बहुत सारे मजदूर काम करते हैं, सामान खरीदने-बेचने बहुत सारे व्यापारी भी आते हैं। मैं समझता हूं कि सबको इसका फायदा मिलेगी।

लोगों को सरकारी डॉक्टरों पर भरोसा हैः सौरभ भारद्वाज

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्रेटर कैलाश के कुछ पॉश इलाकों में भी मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए हैं, जहां 100 से 125 लोग रोज इलाज कराने आते हैं। बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने वाले अमीर लोग भी मोहल्ला क्लीनिक में आ रहे हैं। क्योंकि उनको सरकारी डॉक्टर के उपर भरोसा है। प्राइवेट अस्पतालों में कई बार देखा गया है कि जितने टेस्ट की जरूरत नहीं है, उससे ज्यादा टेस्ट करा दिए जाते हैं, लेकिन जब कोई मोहल्ला क्लीनिक में आता है तो उसको डॉक्टर उतनी ही दवा देता है जितनी जरूरत होती है। आने वाले दिनों में सीएम अरविंद केजरीवाल हर सफ्तार 5 मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली वालों को समर्पित करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम ने सरकारी अस्पतालों का एक रेफरेंस प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया है, ताकि ये पता चला सके कि कौन सा अस्पताल अच्छा चल रहा है और कौन सा नहीं चल रहा है। किस अस्पताल को और बेहतर करने की जरूरत है। हर अस्पताल का एक मैट्रिक्स बना रहे हैं कि कौन सा डॉक्टर अच्छा काम कर रहा है और किस अस्पताल का प्रबंधन अच्छा है। जिन अस्पतालों में अच्छा काम हो रहा है, वहां के अच्छे कामों को दूसरे अस्पतालों लागू किया जाएगा। हम मोहल्ला क्लीनिक के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों को भी बहुत ही बेहतरीन स्तर पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हर व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज मिल सके।

गाजीपुर मंडी, मुर्गा मंडी और ओखला मंडी में भी मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगेः गोपाल राय

इस अवसर पर पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने फैसला दिया कि चुनी हुई सरकार को जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का अधिकार है। दिल्लीवालों ने बार-बार फैसला किया कि हमारे दिलों में अरविंद केजरीवाल बसते हैं। लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार को ये मंजूरी नहीं है। सबको आशंका थी कि लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पास होने के बाद दिल्ली में काम होंगे या रूक जाएंगे। परेशानियां होंगी, लेकिन काम नहीं रुकेगा।

आज ये मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन इस बात का सबूत है कि अरविंद केजरीवाल जब तक हैं, दिल्ली के अंदर काम होता रहेगा। हम परेशानियों को बर्दाश्त करेंगे लेकिन काम नहीं रुकने देंगे। मोहल्ला क्लीनिक खोलने के पीछे यह परिकल्पना थी कि गरीब लोगों को उनके मोहल्लो में ही जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाए। मोहल्ला क्लीनिक ने पूरी दुनिया में एक नया मॉडल पेश किया है। पूरी दुनिया के लोग मोहल्ला क्लीनिक देखने भारत आए।

उन्होंने कहा कि हमने मंडियों में व्यापारियों और मजदूरों को कोई बीमारी होती है तो दूर जाना होता है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए हमने मंडियों के अंदर भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का प्रस्ताव रखा और सबसे पहले आजादपुर मंडी में मोहल्ला क्लीनिक खोला गया। आजादपुर मंडी में दो मोहल्ला क्लीनिक हैं। आज केशोपुर मंडी में मोहल्ला क्लीनिक खुला है। अब गाजीपुर मंडी, मुर्गा मंडी और ओखला मंडी में भी मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
AAPAAP govtCm arvind kejriwaldelhi govtDelhi Newsmohalla clinic
Advertisement
Advertisement