'मेरी पत्नी झांसी की रानी हैं...' रोड शो में केजरीवाल ने सुनीता की तारीफ में पढ़े कसीदे
CM Arvind Kejriwal Praised wife Sunita: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली के गांधी नगर क्षेत्र में रोड शो कर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सुनीता की तारीफ करते हुए उन्हें झांसी की रानी बताया। केजरीवाल ने कहा कि जब वे जेल में थे तो सुनीता ने उनकी जगह बखूबी अपना रोल निभाया।
केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपनी पत्नी को साथ लाया हूं। मेरी अनुपस्थिति में उन्होंने सारी जिम्मेदारी संभाली है। जब मैं जेल में था, तो वह मुझसे मिलने आती थी। मैं इनके माध्यम से ही आप लोगों का हालचाल पूछता था। वह मेरा संदेश आप लोगों को बताती थी। वह झांसी की रानी की तरह हैं।
नुक्कड़ सभा को सुनीता ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने सीएम केजरीवाल को जेल से बाहर रखना चाहते हैं तो आप को वोट दें। सुनीता ने आगे कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद के कारण ही आज मेरे पति हमारे साथ हैं। भगवान उन लोगों की मदद करते हैं जो सही काम करते हैं। अगर आप नहीं चाहते हैं कि मेरे पति वापस जेल जाएं तो आप को वोट दें।
2 जून को सरेंडर करेंगे केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी द्वारा 9 समन भेजे जाने के बाद भी जब केजरीवाल हाजिर नहीं हुए तो जांच एजेंसी ने उनको 21 मार्च को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। उन्हें 2 जून को एक बार फिर जेल जाना होगा। ऐसे में केजरीवाल के जेल जाने के बाद सुनीता ने आप की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार का जिम्मा संभाला था।
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक वीडियो स्कैंडल मामले में एचडी रेवन्ना को मिली जमानत, अपहरण मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः देश में बड़े आतंकी हमले के लिए श्रीलंका से भेजे थे ISIS के चार आतंकी, पाकिस्तान से मिलना था आदेश