whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार के नीचे फंस गया शख्स, 10 मीटर तक रहा घसीटता; CCTV से पकड़ा गया आरोपी

Connaught Place Man stuck under car: पुलिस के अनुसार कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, उसे पकड़ लिया गया है। मृतक की मौत ज्यादा खून बहने से हुई है।
04:20 PM Sep 07, 2024 IST | Amit Kasana
कार के नीचे फंस गया शख्स  10 मीटर तक रहा घसीटता  cctv से पकड़ा गया आरोपी
road accident

Connaught Place Man stuck under car: देश के दिल दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां एक शख्स टक्कर लगने के बाद कार के टायरों के बीच में फंस गया। जिसके बाद डर और भागने की फिराक में कार ड्राइवर उसे करीब 10 मीटर तक घसीटता हुआ गया। पीड़ित किसी तरह वह कार से छूटा तो आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घायल को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Advertisement

चालक की नहीं थी कार

ये मामला कनॉट प्लेस का है, पुलिस के अनुसार मरने वाले की पहचान लेखराज के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आसपास लगे कैमरों से एक फुटेज मिली। फुटेज से वारदात में शामिल कार की पहचान हुई। पुलिस कार मालिक के घर महिपालपुर पहुंची, तो मालिक के घटना के बारे में सुनकर होश उड़ गए। कार मालिक ने बताया कि जिस दिन की घटना है उस समय कार उसका एक दोस्त मांग कर ले गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 30 दिन बंद रहेगी दिल्ली की एक मेन रोड, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकलें

Advertisement

हादसे के बाद क्यों भाग गया आरोपी?

दोस्त ने कार तो लौटा दी लेकिन उसने इस घटना के बारे में कार मालिक को कुछ नहीं बताया। कार मालिक की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी 28 वर्षीय शिवम दुबे को पकड़ लिया। शिवम ने बताया कि वह अपने एक दोस्त से मिलने के लिए कनॉट प्लेस गया था और हादसा होने के बाद डर के चलते वहां से भाग गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

अधिक खून बहने से हुई मौत

हादसे में शामिल कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ज्यादा खून बहने से 45 साल के लेखराज की मौत हुई है। उसके परिजनों के बारे में अभी पता नहीं चला है।

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल की जमानत से क्या है ‘ट्रंप कनेक्शन’, वकील ने SC में क्यों लिया US के पूर्व राष्ट्रपति का नाम?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो