दिल्ली में 364 फ्लैट्स के लिए आवेदन, देखें प्राधिकरण का सर्कुलर और जरूरी तारीखें
DDA Flats Scheme 2025: दिल्ली वालों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) कई स्कीम्स लेकर आ रहा है। प्राधिकरण ने हाल ही में सबका घर आवास योजना के तहत हजारों फ्लैट्स निकाले गए हैं। इसी कड़ी में द्वारका में भी 364 नए फ्लैट्स का ऐलान किया गया है। प्राधिकरण ने यह फ्लैट्स द्वारका सेक्टर 19बी, टॉवर एम में निकाले हैं। इन फ्लैट्स के लिए आवेदन 17 मार्च से शुरू किए जाएंगे। अगर आप भी इस स्कीम के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन से जुड़ी पूरी डिटेल यहां पर देखें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
प्राधिकरण ने इन फ्लैट्स के लिए सर्कुलर 10 मार्च को जारी किया है। जिसमें जानकारी दी गई कि इनके लिए रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से शुरू किए जाएंगे। नीलामी में भाग लेने और ऑनलाइन EMD जमा करने के 24 मार्च की तारीख तय की गई है। वहीं, फाइनल सब्मिशन के लिए 26 मार्च की तारीख तय की गई है। सबसे आखिर में फ्लैट्स की ऑनलाइन ई-नीलामी होगी, जिसके लिए 29 मार्च का दिन तय किया गया है। इसके लिए फ्लैट के हिसाब से शेड्यूल जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: DDA का जबरदस्त ऑफर! 13 लाख में खरीदें 17 लाख वाला फ्लैट, जानें बुकिंग प्रोसेस
अन्य जरूरी बातें
यह सभी फ्लैट्स EWS वर्गों के लिए निकाले गए हैं। जिनकी कीमत 32.53 लाख रुपये रखी गई है। बोलियों की मात्रा के आधार पर फ्लैट के बीच डिमांड राशि अलग-अलग रहेगी। इसके अलावा, इस राशि में रखरखाव शुल्क और पानी कनेक्शन शुल्क शामिल नहीं हैं। ये शुल्क डिमांड लेटर जारी करते समय शामिल किए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए ई-नीलामी पोर्टल पर खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए https://dda.etender.sbi/SBI/ पर जाएं। यहां पर 2,500 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा, जो नॉनरिफंडेबल होंगे। बोली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, संभावित बोलीदाता को ई-नीलामी पोर्टल के ई-पेमेंट गेटवे के जरिए हर फ्लैट के लिए अलग से बयाना राशि जमा (EMD) ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में DDA करवाएगा 10 हजार फ्लैटों का निर्माण; निजी फर्म से किया करार, जानें पूरा प्रोजेक्ट