एक्सीडेंट पीड़ित की चुराई बाइक, मरा समझकर छोड़ा सड़क पर... फिर 'कर्मा' आया सामने
Delhi Accident: सड़कों पर चलते हुए कई बार हादसे होते हैं। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोग मदद के लिए सामने आते हैं। लेकिन दिल्ली में हादसे का जो मामला सामने आया है उसमें ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, 11 जनवरी को रात के अंधेरे में तीन लोगों ने एक खून से लथपथ आदमी को देखा। उसकी मदद करने के बजाय, उन्होंने उस पीड़ित शख्स की बाइक चुरा ली। तीनों बाइक लेकर उसे सड़क पर मरने के लिए अकेला छोड़ गए। लेकिन इन तीनों के कर्मा ने इसको सबक सिखाया।
बाइक फिसलने से हुआ हादसा
यह मामला 11 जनवरी का बताया जा रहा है, जब विकास नाम का शख्स अपनी बाइक से महरौली-गुरुग्राम रोड पर जा रहा था। सुबह करीब 3 बजे के करीब घिटोरनी के पास उसकी बाइक फिसल गई। इस हादसे में विकास काफी घायल हो गया। तभी फतेहपुर बेरी के रहने वाले उदय कुमार, टिंकू और परमबीर विकास के पास पहुंचे। उन्होंने घायल विकास को सड़क पर पड़ा देखा, लेकिन मदद करने के बजाय उसकी बाइक लेकर भाग गए। मदद न मिलने की वजह से विकास खून बहुत बह गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के दरोगा ने बहू की आबरू पर हाथ डाला, बुलंदशहर में 06 लोगों पर FIR
चोरों का भी हुआ एक्सीडेंट
विकास को सड़क पर छोड़कर भागने वाले बाइक चोरों का भी एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद से उदय कुमार कोमा में है, जबकि टिंकू और परमबीर घायल हैं। लेकिन इन दोनों की हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कों को नशा करने की आदत है। पुलिस ने हादसे वाली जगह के पास लगे सीसीटीवी कैमरे जब्त कर लिए हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
इस तरह का एक मामला 2023 में भी सामने आया था। जब दिल्ली में पंचशील एन्क्लेव के पास 30 साल के एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म डायरेक्टर की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। उस वक्त भी डायरेक्टर के दोस्त ने दावा किया था कि किसी ने उनकी मदद नहीं की, साथ ही उनका मोबाइल फोन और कैमरा भी चोरी कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में ऑटो ड्राइवर को पीटने वाली लड़की की सफाई, ‘बाजारू औरत कहने पर पीटा’