Delhi Air Pollution: 3 साल में दिल्ली में सबसे 'जहरीला' वायु प्रदूषण, 400 पार AQI से घुट रही सांसें
Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। शुक्रवार को गंभीर वायु प्रदूषण दिवस दर्ज किया गया। यह अनुमान साल 2021 के बाद से अबतक वायु प्रदूषण के मामले में सबसे खराब दिसंबर माना गया है। AQI लेवल 400 पार रहा है, जिसमें कुछ राहत भी देखी गई थी।
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण
CPCB के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को शाम 4 बजे, पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई 429 मापा गया था, जो गुरुवार के 451 यानी गंभीर से अधिक है, लेकिन उतना ही खतरनाक है। 2021 में, दिल्ली में 21 से 26 दिसंबर के बीच लगातार छह दिन प्रदूषण के इस स्तर को रिकॉर्ड किया गया था।
ये भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर बॉडी देती है ये 5 संकेत
ऐसे रहा बीता हफ्ता
रविवार को हवा में प्रदूषण का दौर शुरू हो गया था, जिससे स्थानीय प्रदूषक - टेलपाइप एमीशन, धूल और लोगों द्वारा जलाई जाने वाली आग से शहर की हवा में धुंध की परत चढ़ी हुई थी। रविवार को AQI 294 था, उस दिन दिल्ली में आखिरी बार साफ धूप खिली थी। इसके बाद लगातार AQI में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को AQI 379, मंगलवार को 433, बुधवार को 445 और गुरुवार को 451। इस अनुपात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले हफ्ते प्रतिदिन बढ़ा है।
मौसम विभाग का अनुमान
वेदर फॉरकास्ट डिपार्टमेंट की मानें तो दिल्ली में बढ़े हुए प्रदूषण से वीकेंड तक किसी भी तरह की राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। शनिवार और रविवार को हवा की गति 5 किमी प्रति घंटा चल रही थी। दिल्ली के लिए केंद्र की प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने कहा कि शनिवार को AQI सुधरकर बहुत खराब की श्रेणी में आ सकता है।
हवा में प्रदूषण का कारण
एक्सपर्ट की मानें तो, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के कई कारण हैं, जिनमें सबसे प्रमुख पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, स्काईमेट वेदर के महेश पलावत कहते हैं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हवा की गति में ठहराव आ गया है, जिससे पॉल्युटेंट्स की मात्रा बढ़ जाती है। साथ ही, नमी के कारण भी हवा में प्रदूषक की संख्या में इजाफा हो रहा है, जो कि हमारी सेहत को प्रभावित कर रहा है।
सेहत पर 400 पार AQI का असर
400 से ऊपर का AQI बहुत खराब स्थिति को दर्शाता है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता है। 400 पार AQI हो, तो यह बताता है कि हवा में प्रदूषण का स्तर अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे सभी लोगों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, खासतौर पर अस्थमा, दिल के रोग, सांस संबंधी समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं लोगों को प्रभावित कर सकती हैं।
400 AQI का असर
इससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
इससे सिर दर्द, गले में दर्द, खांसी और जलन की समस्या हो सकती है।
बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को भी यह प्रभावित कर रहा है।
सेफ्टी टिप्स
मास्क का इस्तेमाल करें।
घर की हवा को साफ रखने के लिए एयर प्यूरिफायर लगवाएं।
घर के अंदर हवा साफ रखने वाले पौधे लगवाएं।
धूल-मिट्टी वाले इलाकों में जाने से बचें।
भरपूर मात्रा में पानी पिएं।
खान-पान का ख्याल रखें।
घर के अंदर भी धूल और मिट्टी जमने न दें।
ये भी पढ़ें: Vitamin B12 की कमी से मिलेगा छुटकारा!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।