होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पटाखों ने घोला Delhi-NCR की हवा में जहर! सांस लेना भी दूभर, जानें कहां रहा कितना AQI

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर स्तर तक पहुंच गई। आनंद विहार और सरिता विहार में एक्यूआई लेवल 300 के पार पहुंच गया। इस दौरान लोगों को आंखों में जलन महसूस हुई।
06:44 AM Nov 01, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

Delhi Pollution: देशभर में 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया गया। इस दौरान लोगों ने खूब आतिशबाजी की। इसके बाद से ही दिल्ली के साथ साथ देश के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण की वजह से हर तरफ धुंध दिखाई दी। दिल्ली-NCR की हवा 'गंभीर' स्तर तक पहुंच गई है। कई जगह तो AQI 350 पार पहुंच गया है।

Advertisement

दिल्ली का AQI

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर बैन लगाया गया था, इसके बाद भी दिल्ली और एनसीआर में खूब पटाखे फोड़े गए। इस वजह से दिल्ली-और उसके आसपास के इलाकों की हवा 'गंभीर' स्तर पर दर्ज की गई। इसमें आनंद विहार और सरिता विहार में एक्यूआई लेवल सबसे ज्यादा (300) रहा। इस दौरान आंखों में जलन होने की समस्या भी सामने आई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 24 दिन में काटे 47 हजार से अधिक चालान, 47 करोड़ जुर्माना वसूला; जानें वजह

कहां कितनी खराब हुई हवा?

औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अलीपुर में 318, आनंद विहार में 393, अशोक विहार में 359, आया नगर में 324, बवाना में 366, IGI टर्मिनल T3 में 339, आरके पुरम में 382, ​​द्वारका में 357, जहांगीरपुरी में 371, नॉर्थ कैंपस DU में 340 और पंजाबी बाग में 380 रहा।

Advertisement

इसके अलावा आईटीओ में वायु गुणवत्ता 289, लोधी रोड में 297, डीटीयू में 265 दर्ज की गई। ये सभी क्षेत्र 'खराब'हवा की श्रेणी में आ गए। नोएडा में AQI 281, ग्रेटर नोएडा में 251, गुरुग्राम में 300 और गाजियाबाद में 265 दर्ज किया गया। नोएडा एक्सटेंशन में AQI 325 के पार पहुंच गया। वहीं, नोएडा के सेक्टर 62 मे ये 355 के पार दर्ज किया गया। धुंध के चलते सड़को पर विजिबिलिटी 500 मीटर के आस पास दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में प्रदूषण में बढ़ोतरी का कारण दिवाली के अलावा पराली जलाना भी है।


आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि पूरे शहर में पटाखों पर पाबंदी के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी प्रतिबंध के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए निवासी कल्याण संघों (RWA), बाजार संघों और सामाजिक संगठनों के साथ बातचीत करने का काम कर रहे हैं।

देश के कई बड़े शहरों में भी दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिली। इन शहरों में कोलकाता का नाम भी शामिल है जिसके एक्यूआई का स्तर 100 को पार रहा,  मनाली में 254, अरुंबक्कम में 210 और पेरुंगुडी में 201 AQI दर्ज किया गया। राजस्थान की बात करें तो यहां पर जयपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब रही, क्योंकि यहां पर AQI 350 पहुंत गया।

ये भी पढ़ें: राजधानी में पटाखे बैन, फिर कहां से लाते हैं दिल्लीवाले, जमकर होती है आतिशबाजी

Open in App
Advertisement
Tags :
Delhi AQIdelhi polllutionDiwali news
Advertisement
Advertisement