whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Air Pollution: साफ हुई दिल्ली-NCR की आबोहवा; हटाया गया GRAP-III प्रतिबंध

Delhi Air Quality: दिल्ली में बारिश के बाद एयर क्वालिटी में सुधार हुआ, जिससे GRAP स्टेज-III के प्रतिबंध हटा दिए गए। हालांकि, स्टेज-II के नियम अभी भी लागू हैं। इसमें गैर-जरूरी निर्माण कार्य, स्कूल क्लासेस और वाहनों पर कुछ राहत मिलेगी।
08:53 PM Jan 12, 2025 IST | Ankita Pandey
delhi air pollution  साफ हुई दिल्ली ncr की आबोहवा  हटाया गया grap iii प्रतिबंध

Delhi Air Pollution: रविवार को दिल्ली में बारिश के कारण एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है। ऐसे में प्रशासन ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज-III के प्रतिबंधों को हटा दिया। हालांकि, अधिकारियों ने एयर क्वालिटी को बनाए रखने पर जोर दिया है। भले ही कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज III के प्रतिबंध हटा दिए हैं, लेकिन स्टेज II के नियम अभी भी लागू हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

दिल्ली में हटा GRAP-III प्रतिबंध

आधिकारिक आदेश में बताया गया है कि दिल्ली की एयर क्वालिटी पिछले 24 घंटों में काफी बेहतर हुई है और यह अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित सीमा से नीचे है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले निर्देश दिया था कि जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 के स्तर को पार कर जाए तो GRAP स्टेज III लागू किया जाए।

हालांकि, रविवार दोपहर दिल्ली का AQI 278 रहा, जिसमें पिछले तीन दिनों में हुई हल्की बारिश के कारण काफी सुधार आया है। बता दें कि शुक्रवार शाम तक AQI 397 पर था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के डेटा ने शुक्रवार को दिल्ली के 29 में से 18 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर 400 से अधिक AQI रीडिंग दर्ज की थी, जो ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है।

Advertisement

Delhi AQI

Advertisement

GRAP 3 के प्रतिबंध हटाने से फायदा

  • प्राइवेट सेक्टर में गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन वर्क GRAP स्टेज III के नियम हटने के बाद फिर से शुरू हो सकता है। हालांकि, जिन साइट्स को पहले नियमों के उल्लंघन के कारण बंद किया गया था, वे कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की अनुमति के बिना काम करना शुरू नहीं कर सकती हैं।
  • स्टेज III के तहत कक्षा V तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में ट्रांसफर किया गया था, जहां छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन दिया गया था। अब प्रतिबंध के हटने से कक्षाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है।
  • दिल्ली और एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंधों में अब कुछ राहत मिलेगी। इसके अलावा, BS-IV या पुराने स्टैंडर्ड वाले नॉन-एसेंशियल डीजल गुड व्हीकल भी दिल्ली में स्टेज III हटने के बाद चलाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - AAP के CM फेस के दावे पर बिधूड़ी का जवाब, बोले- ‘केजरीवाल भ्रामक प्रचार कर रहे’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो