whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली से अमृतसर केवल 2 घंटे में! हरियाणा से चलने वाली बुलेट ट्रेन का क्या रहेगा रूट?

Delhi-Amritsar Bullet Train: दिल्ली-अमृतसर तक चलने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना के काम में तेजी आई है। ट्रैक बनाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इसके शुरू होने से दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा का समय घटकर 2 घंटे रह जाएगा।
02:25 PM Jan 29, 2025 IST | Shabnaz
दिल्ली से अमृतसर केवल 2 घंटे में  हरियाणा से चलने वाली बुलेट ट्रेन का क्या रहेगा रूट

Delhi-Amritsar Bullet Train: देशभर में सफर को आसान बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जिसमें से एक दिल्ली से अमृतसर तक चले वाली बुलेट ट्रेन भी है। सरकार से इसको हरी झंडी मिल गई है। बुलेट ट्रेन ट्रैक बनाने के लिए सरकार हरियाणा और पंजाब के 343 गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगी। अमृतसर से लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से अमृतसर की यात्रा का समय घटकर 2 घंटे रह जाएगा। जानिए बुलेट ट्रेन किन स्टेशनों पर रुकेगी और कब तक इसका काम पूरा होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों के लिए मोदी सरकार की बड़ी पहल! अमरनाथ-सबरीमाला समेत 18 रोपवे प्रोजेक्ट की तैयारी

सर्वे का काम हुआ शुरू

दिल्ली से पंजाब के अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। बुलेट ट्रेन का ट्रैक के लिए सरकार हरियाणा और पंजाब के 343 गांवों की जमीन अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में जिन किसानों की जमीन ली जाएगी उनको सरकार जमीन का 5 गुणा ज्यादा मुआवजा देने वाली है। हालांकि इसको लेकर कई जगह पर किसान विरोध कर रहे हैं, जिसको लेकर किसानों से बात की जाएगी। जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद इसके आगे का काम किया जाएगा।

Advertisement

2 घंटे में होगा दिल्ली-अमृतसर का सफर

इस बुलेट ट्रेन के शुरू होने से नई दिल्ली से हरियाणा और पंजाब रफ्तार बढ़ जाएगी। इस बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा और औसत स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। ट्रेन में एक बार में करीब 750 यात्रियों को ले जाया जा सकता है। बुलेट ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा आसानी दिल्ली से अमृतसर सफर करने वाले यात्रियों को होगी, क्योंकि इससे मात्र 2 घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा।

Advertisement

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

61 हजार करोड़ रूपए की अनुमानित राशि से बनने वाली इस परियोजना की लंबाई 465 किलोमीटर रहेगी। जिसका संचालन दिल्ली से किया जाएगा। ट्रेन का पूरा रूट देखें तो- दिल्ली के बाद बहादुरगढ़, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर को रहेगा। इस ट्रेन का स्टॉपेज झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों ही स्टेशन पर होगा।

ये भी पढ़ें: IRCTC Pay Later Service: जीरो पेमेंट में कैसे बुक करें टिकट? जानिए फुल प्रोसेस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो