whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 18 फरवरी से पहले हो सकते हैं चुनाव! जानें क्यों?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 फरवरी से पहले हो सकते हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है और इसके पीछे की वजह भी सामने आई है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सियासी गलियारों में फरवरी से पहले चुनाव कराने की चर्चा है?
12:43 PM Dec 10, 2024 IST | Khushbu Goyal
delhi assembly election 2025  दिल्ली में 18 फरवरी से पहले हो सकते हैं चुनाव  जानें क्यों
चुनाव की तैयारी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी हैं।

Delhi Assembly Election 2025 Probable Dates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा। वहीं कई अन्य राजनीतिक दल भी दिल्ली के चुनावी रण में उतर सकते हैं। आम आदमी पार्टी तो अपने उम्मीदवारों की 2 लिस्टें जारी भी कर चुकी है, लेकिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे? इस पर भी सभी की नजर बनी हुई है।

Advertisement

क्योंकि जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए बेहद अहम हैं, वहीं मौजूदा चुनाव आयोग के मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि 18 फरवरी 2025 को राजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं तो वे अपने कार्यकाल का आखिरी चुनाव दिल्ली में करा सकते हैं। न सिर्फ चुनाव होंगे, बल्कि चुनाव का रिजल्ट भी मुख्य चुनाव आयुक्त की रिटायरमेंट से पहले आ जाएगा।

यह भी पढ़ें:Delhi Election: दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट

Advertisement

इस महीने के अंत में हो सकती रिव्यू मीटिंग

इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 10 या 12 फरवरी को हो सकते हैं, लेकिन चुनाव तारीखों की घोषणा तो चुनाव आयोग ही करेगा। चुनाव आयोग की मानें तो दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है। इससे पहले नई विधानसभा का गठन होना है। दिल्ली का CEO दफ़्तर चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। वोटर लिस्ट को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसका फाइनल पब्लिकेशन 6 जनवरी को होगा।

Advertisement

ऐसे में यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि जैसे ही वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन पूरा होगा, जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस महीने के अंत तक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्त राजनीतिक पार्टियों से मुलाक़ात करके रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं, ताकि राज्य की कानून व्यवस्था जानकर पता लगाया जा सके कि राज्य चुनाव के लिए तैयार है या नहीं? इसके बाद तारीखों पर फैसला आएगा।

यह भी पढ़ें:Delhi Election: मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी कर रही प्रत्याशियों का ऐलान

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अकेले लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करने और सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की 2 सूचियां भी जारी कर चुकी है। पार्टी 70 में से 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

11 उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची में की थी, जिसमें कई नए चेहरों पर दांव खेला गया। वहीं दूसरी सूची 9 दिसंबर 2024 के जारी की, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। हाल ही में पार्टी जॉइन करने वाले अवध ओझा को भी चुनावी रण में उतारा गया है। वहीं मनीष सिसोदिया की सीट बदलकर बड़ा दांव खेला गया है।

यह भी पढ़ें:Delhi Assembly Elections 2025: पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की सीट बदलने के पीछे क्या है ‘खेला’? जानें समीकरण

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो