whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'चुनाव प्रक्रिया की कितनी धज्जियां उड़ाई जाएंगी'; प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों भड़कीं दिल्ली CM आतिशी?

Delhi CM Atishi Press Conference: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा को आड़े हाथों लिया। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के एक्शन पर सवाल उठाए। कालकाजी के गोविंदपुरी में हुए घटनाक्रम के बाद कार्रवाई पर बात करने के लिए उन्होंने मीडिया को बुलाया था।
01:03 PM Feb 04, 2025 IST | Khushbu Goyal
 चुनाव प्रक्रिया की कितनी धज्जियां उड़ाई जाएंगी   प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों भड़कीं दिल्ली cm आतिशी
Delhi CM Atishi

Delhi CM Atishi Press Conference: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में हुए हंगामे को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रमेश बिधूड़ी की गुंडागर्दी पर भड़ास निकाली। भाजपा, दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया। भाजपा और दिल्ली में पार्टी की मानमानी पर सवाल उठाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी बात रखी।

Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कल रात खबर मिली कि रमेश बिधूड़ी के लोग कालकाजी में झुग्गी वालों को धमका रहे थे। GPS टैग फोटो हमारे पास हैं, जो बता रहे हैं कि रोहित चौधरी नाम का व्यक्ति साइलेंस पीरियड में भी रात में मौजूद था। हमारी शिकायत पर पुलिस इन्हें लेकर गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक गाड़ी में रमेश बिधूड़ी के कुछ लोग घूम रहे थे। उनके भतीजे अनुज बिधूड़ी उस गाड़ी में थे। यह सभी तुगलकाबाद के निवासी हैं। SHO ने इन्हें देखा और सबके सामने फरार करा दिया। इससे ध्यान हटाने के लिए पुलिस वालों ने 2 लोकल लड़कों की पिटाई की, जो वॉयलेशन का वीडियो बना रहे थे।

Advertisement

आतिशी ने कहा कि हमारे पास वीडियो है कि जिसमें पुलिस वाले दोनों लड़कों को लात मारते दिख रहे हैं। बिना FIR के उन्हें रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक पुलिस स्टेशन में रखा गया। एक मुहावरा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे… पुलिस को और चुनाव आयोग की टीम को मैंने बुलाया और मुझ पर ही कार्रवाई हो रही है, जबकि रमेश बिधूड़ी के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजीव कुमार अपनी सोती हुई आत्मा को जगाइए और बताइए कि कब तक चुनावी प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाएंगे। हम सुबह से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं, रिपोर्ट करने वालों को पुलिस बर्बरता से मार रही है, लोकतंत्र राजीव कुमार के हाथ में है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो