दिल्ली में इस फाॅर्मूले से उम्मीदवार तय करेगी BJP, जल्द आ सकती है पहली लिस्ट
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी पहले ही 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस भी अब तक 40 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। आम आदमी पार्टी तो अपने चुनावी घोषणा पत्र की 5 गारंटियां भी अनाउंस कर चुकी है। इस गहमागहमी के बीच दिल्ली बीजेपी ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर लिया है। अब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में फरवरी की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
पार्टी के दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत पीएम मोदी की रैली से होगा। हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत के बाद बीजेपी को झारखंड में हार मिली है। भाजपा नेतृत्व ने अपनी चुनावी रणनीति को लेकर काफी विचार-विमर्श किया है। सूत्रों की मानें तो पार्टी के नेतृत्व यह मानता है कि जहां उसका जनता से सीधा जुड़ाव रहा है,वहां उसे जीत मिली है। जिन राज्यों में पार्टी ऐसा करने में विफल रही है, वहां उसे हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः 18 पूर्व मंत्रियों और सांसदों को सुरक्षा दें या नहीं, गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पूछेगी दिल्ली पुलिस
बड़े नेताओं को मैदान में उतारेगी पार्टी
सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार के चुनाव में एमपी की तरह ही अपने बडे़ नेताओं को चुनाव लड़ा सकती है। इसमें लोकसभा चुनाव में टिकट कटने वाले पूर्व सांसद और विधायक भी शामिल हैं। बीजेपी में एक बड़ी दावेदारी मौजूदा पार्षदों को लेकर है, लेकिन उनकी छवि को देखते हुए ही फैसला लिया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने कुछ एजेंसियों से संभावित उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक लिया है।
कैसे उम्मीदवार चुनेगी पार्टी
पार्टी के एक सीनियर नेता की मानें तो जनता से जुड़ाव का अर्थ यह नहीं है कि हम हर व्यक्ति से मिले। बल्कि उसे हमारी नीतियां भी समझ आनी चाहिए। उसे यह पता होना चाहिए कि हमारी पार्टी के रहने से उसे क्या फर्क पड़ेगा और अन्य पार्टियों के आने से उसे क्या फर्क पड़ने वाला है। ऐसे में साफ-सुथरे और बेदाग उम्मीदवार के मैदान में उतारने से चुनाव में जीत की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ेंः Republic Day Parade 2025: गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट बिक्री शुरू, जानिए कहां और कैसे खरीदें