दिल्ली में आप का विजय कैसे रोकेगी BJP? इस फाॅर्मूले से कर रही उम्मीदवारों का चुनाव
Delhi Assembly Elections 2025: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज कर दी है। उसका पूरा ध्यान आम आदमी पार्टी के विजय रथ को रोकने की है। जो पिछले 11 साल से दिल्ली की सत्ता में काबिज है। दिल्ली बीजेपी नेतृत्व इसके लिए लगातार बैठकें कर रहा है। ताकि उम्मीदवारों के चयन पर आखिरी मुहर लगाई जा सके। एक ओर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी बिना किसी जल्दबाजी के एक खास रणनीति केे तहत उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी है। ताकि दिल्ली में जीत का 26 साल का सूखा खत्म किया जा सके।
बीजेपी के सूत्रों की मानें तो सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए दो से तीन संभावित कैंडिडेट्स के नाम तय कर लिए गए हैं। ये फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद और सर्वे के आधार पर लिया गया है। गुरुवार शाम को पंत मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की मीटिंग हुई। इसमें कैंडिडेट्स के नामों पर विचार-विमर्श हुआ। बता दें कि बीजेपी की फाइनल लिस्ट पर फैसला बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली की इन सीटों पर जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी BJP, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा फैसला
इस बीच खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी के मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक होगी। बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह समेत दिल्ली के बड़े नेता शामिल होंगे। चुनाव समिति की बैठक इस सप्ताह केे आखिर में होने की उम्मीद है। दिल्ली बीजेपी एमपी और महाराष्ट्र की तरह महिलाओं के लिए कोई योजना की घोषणा करना चाहती है। हालांकि इसके लिए अभी राष्ट्रीय स्तर पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली संजीवनी योजना: कौन हैं लाभार्थी और कैसे उठाएं योजना का फायदा?