Delhi Election: कांग्रेस ने 50 फीसदी नए चेहरों पर खेला दांव; दूसरी लिस्ट के क्या मायने?
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 26 कैंडिडेट्स का ऐलान किया है। जिसमें 16 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनको पहली बार मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने 50 फीसदी नए उम्मीदवारों का दांव खेला है। अधिकतर लोग पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। नए चेहरों को भी मौका दिया जाए, इसके पीछे पार्टी नेतृत्व की यही रणनीति रही है। सूत्रों के मुताबिक नए चेहरों को मौका दिए जाने से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नाराज हैं। इनका मानना है कि कैंडिडेट ऐसा होना चाहिए, जिसको लोग जानते हों।
यह भी पढ़ें:राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार गेहूं-चावल के साथ देगी ये 2 पोषक अनाज
कुछ सीटों पर सीनियर नेताओं की अनदेखी के आरोप भी लग रहे हैं। दूसरी लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। दबी जुबान में ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने सीधे तौर आप और बीजेपी के लिए कहीं न कहीं काम आसान किया है। कांग्रेस की दो लिस्टों में अब तक 47 प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशी उतारे गए थे। फिलहाल 23 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान होना बाकी है।
यह भी पढ़ें:वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए अहम खबर, तीन दिन के लिए बाजार, दुकानें, रेस्टोरेंट सब बंद
जंगपुरा से कांग्रेस ने पूर्व मेयर फरहाद सूरी को टिकट दिया है। उनके सामने आप ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का उतारा है।दिल्ली कैंट से कांग्रेस ने मिलिट्री बैकग्राउंड के रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रदीप उपमन्यु पर दांव खेला है। कई ऐसे लोगों को टिकट कटे हैं, जो दावेदारी फाइनल मान रहे थे। कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनको आप ने टिकट नहीं दिया। ऐसे नेताओं को कांग्रेस ने उनकी मनमाफिक सीट से टिकट दिया है। जिसके बाद मुकाबला रोमांचक हो गया है।
महरौली से पार्टी ने पूर्व मेयर सतबीर की वाइफ पुष्पा सिंह पर दांव खेला है। संगम विहार से पूर्व MLA शीशपाल के बेटे हर्ष चौधरी और तीन जिलाध्यक्षों राजेश चौहान, गुरचरण सिंह राजू व धर्मपाल चंदेला को टिकट दिया गया है। पूर्व MLA राजेश लिलोठिया को सीमा पुरी से मैदान में उतारा है। वे 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
इन नए चेहरों पर लगाया दांव
कांग्रेस ने इस बार रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोलपुरी से हनुमान चौहान, त्रिनगर सीट से सतेंद्र शर्मा, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी पर दांव खेला है। वहीं, मटियाला सीट से रघुवेंद्र शौकीन, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु, राजेंद्र नगर सीट से विनीत यादव और महरौली से पुष्पा सिंह को मैदान में उतारा है। देवली से राजेश चौहान, संगम विहार से हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी से अमरदीप, कोंडली से अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, गोकुलपुर से प्रमोद कुमार जयंत और करावल नगर से डॉ. पीके मिश्रा को टिकट दिया गया है। उपरोक्त सभी चेहरे नए हैं। कांग्रेस को नए चेहरों का कितना फायदा मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी?