whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Elections: AAP को चुनाव से पहले बड़ा झटका, महरौली से MLA नरेश यादव ने छोड़ी पार्टी

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव में वोटिंग से पहले आप को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव ने रिजाइन कर दिया है। पार्टी को छोड़ने के पीछे उन्होंने कई वजह बताई हैं। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।
04:54 PM Jan 31, 2025 IST | Parmod chaudhary
delhi elections  aap को चुनाव से पहले बड़ा झटका  महरौली से mla नरेश यादव ने छोड़ी पार्टी

Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। महरौली से मौजूदा विधायक नरेश यादव ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले नरेश यादव का इस्तीफा देना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने इस्तीफे से पहले कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सत्ता में आई थी। अब पार्टी खुद ही भ्रष्टाचार में डूब चुकी है। इसलिए वे पार्टी को छोड़ने का ऐलान करते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:UP के गाजीपुर में भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

नरेश यादव ने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ राजनीति करने के लिए आप ज्वाइन की थी। आज कहीं भी पार्टी में ईमानदारी नहीं दिख रही है। मैंने महरौली की जनता के लिए पिछले 10 साल में ईमानदारी के साथ कामकाज को तवज्जो दी है। महरौली की जनता को पता है कि वे कैसी राजनीति करते हैं? जनता उनके काम और व्यवहार को जानती है।

Advertisement

मैंने महरौली के लोगों के साथ चर्चा करने के बाद ही पार्टी को छोड़ा है। जनता ने मुझसे कहा कि आप अब भ्रष्टाचार में डूब चुकी है। आपको यह पार्टी छोड़ देनी चाहिए। आप ने लोगों के साथ धोखा किया है। अब आपको ईमानदारी की राजनीति करने की जरूरत है।

Advertisement

बोले- आप में शामिल हुए भ्रष्टाचारी

नरेश यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को भी पता लग चुका है कि आप अब भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है। आप में केवल कुछ ही लोग बचे हैं, जो ईमानदारी की राजनीति कर रहे हैं। कुछ भ्रष्टाचारियों को आप ने शामिल कर लिया है। ईमानदार लोगों के साथ उनका प्यार और दोस्ती बरकरार रहेगी। महरौली की जनता ने मेरा 10 साल तक साथ दिया है, इसलिए मैं आभार प्रकट करता हूं। दिल्ली की जनता से निवेदन है कि आगे ईमानदारी की राजनीति जारी रखने के लिए मेरा साथ देते रहें। मुझ पर अपना प्यार बनाए रखें।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh के तीसरे पवित्र स्नान से पहले रेलवे का झटका, कैंसल की 16 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो