whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली चुनाव के 5 सबसे कड़े मुकाबले, 50 से कम वोट में हुआ हार-जीत का फैसला

Top 5 Tight Contests in Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना है। दिल्ली में 7 बार विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। इस दौरान कई मुकाबले ऐसे रहे जहां हार-जीत का अंतर 50 से भी कम वोट का रहा।
12:46 PM Jan 10, 2025 IST | Rakesh Choudhary
दिल्ली चुनाव के 5 सबसे कड़े मुकाबले  50 से कम वोट में हुआ हार जीत का फैसला
Top 5 Tight Contests in Delhi Elections

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान हो चुका है। राजधानी में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। बीजेपी अब तक 29 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। वहीं आप सभी 70 सीटों पर तो कांग्रेस 48 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। दिल्ली में अब तक 7 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, इस दौरान कई मुकाबले बेहद दिलचस्प रहे हैं। कुछ सीटों पर तो हार का मार्जिन 100 वोट से भी कम रहा।

Advertisement

दिल्ली का सियासी सफर करीब 32 साल पुराना है। कुछ मुकाबले ऐसे रहे जहां वोट का अंतर सिर्फ 50 वोट से भी कम का रहा। 1993 के विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर सीट से बीजेपी के जयप्रकाश यादव 40 वोट से विजयी हुए थे। वहीं 2008 में राजौरी गार्डन सीट से कांग्रेस के दयानंद चंडीला 46 वोट से विजयी हुए थे। 2008 बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस ने 43 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी।

ये भी पढ़ेंः Nupur Sharma की दिल्ली BJP में फिर से एंट्री! बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें

Advertisement

दिल्ली चुनाव में करीबी 5 मुकाबले

वहीं बात करें दिल्ली के अन्य करीबी मुकाबलों की तो 2003 के विधानसभा चुनाव में साकेत सीट से बीजेपी के विजय जाॅली ने 121 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 19़98 के विधानसभा चुनाव में रोहतास नगर सीट से कांग्रेस के राधेश्याम ने 167 वोट से जीत दर्ज की थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में आरकेपुरम सीट से बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा ने 326 वोट से जीत दर्ज की थी।

Advertisement

पिछले तीन चुनाव का परिणाम

बता दें कि साल 2013 के चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद आप ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई, लेकिन यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चली। इसके बाद 2015 में एक बार फिर विधानसभा के चुनाव हुए। इस बार आप को 70 में से रिकाॅर्ड 67 सीटें मिली, जबकि बीजेपी 3 और कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली। 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने फिर एक बार बड़ी जीत दर्ज की। आप को 62 सीटें मिली। जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली। वहीं कांग्रेस एक बार फिर 0 पर सिमट गई।

ये भी पढ़ेंः क्यों बना INDIA गठबंधन? दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस नेता की आई प्रतिक्रिया

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो