whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया की सीटों पर कितनी हुई वोटिंग? जानें लेेटेस्ट अपडेट

Delhi Election Voting Percentage Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। आइए जानते हैं कि दिल्ली की हॉट सीटों पर कितने फीसदी वोटिंग हुई है?
02:50 PM Feb 05, 2025 IST | Parmod chaudhary
केजरीवाल  आतिशी और सिसोदिया की सीटों पर कितनी हुई वोटिंग  जानें लेेटेस्ट अपडेट

Delhi Election Voting Percentage: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। इस चुनाव में 57.85 फीसदी वोटिंग हुई है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर सर्वाधिक 63.83 फीसदी और सेंट्रल दिल्ली में 55.81 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 54.37 फीसदी वोटिंग हुई है।

Advertisement

वहीं, पूर्वी दिल्ली में 60.11 फीसदी, उत्तर दिल्ली में 57.24, उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर 63.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर 58.05 फीसदी, शाहदरा में 61.35 फीसदी, दक्षिण दिल्ली में 57.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सीएम आतिशी की कालकाजी सीट पर 51.81 फीसदी मतदान हुआ है।

Advertisement

आतिशी के सामने इस सीट पर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा था। इसके अलावा दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 53.77, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 58.86 और पश्चिमी दिल्ली में 57.42 फीसदी वोटिंग हुई है। मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट पर 55.23 फीसदी वोटिंग हुई है। आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने के बाद करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया था। उनकी सीट पर अब तक 62.74 फीसदी वोटिंग हुई है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी और कांग्रेस के पीके मिश्रा भी मैदान में हैं।

Advertisement

13766 केंद्रों पर मतदान  

चुनाव आयोग की ओर से मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां तैनात की गई थीं। 19000 होमगार्ड और 35626 दिल्ली पुलिस के कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे। बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इस चुनाव में 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा पहली बार वोटिंग करने आए। दिल्ली में मतदान के लिए कुल 13766 केंद्र बनाए गए थे। सुबह से ही वोटरों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। हालांकि छिटपुट जगहों पर विवाद के मामले भी सामने आए थे। वोटिंग को लेकर दिल्ली की सीमाओं को सील किया गया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो