whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में ऐसे तय होंगे CM, कैबिनेट और स्पीकर; BJP का खास फाॅर्मूला क्या? 

Delhi CM: दिल्ली में सीएम, स्पीकर और कैबिनेट के चुनाव के लिए बीजेपी एक फाॅर्मूले पर काम कर रही है। आइये जानते हैं क्या है BJP का वो फाॅर्मूला जिसके तहत सीएम का चुनाव किया जाएगा।
12:40 PM Feb 15, 2025 IST | Rakesh Choudhary
दिल्ली में ऐसे तय होंगे cm  कैबिनेट और स्पीकर  bjp का खास फाॅर्मूला क्या  
Delhi BJP New CM

Delhi BJP New CM: दिल्ली चुनाव परिणाम के 7 दिन बाद भी बीजेपी ने नए सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी को 27 साल बाद विधानसभा में बहुमत मिला है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 17 और 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। वहीं 19 और 20 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है। बीजेपी सीएम पद का नाम तय करने के लिए विस्तृत फाॅर्मूले पर काम कर रही है। शुरुआत में 48 विधायकों में से 15 नाम चुने गए थे। फिर जातिगत समीकरणों के आधार पर इसे घटाकर 9 कर दिया गया है। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि दिल्ली का अगला सीएम बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों में से ही होगा। इसके अलावा 48 में से फाइनल किए गए 9 उम्मीदवारों में से ही सीएम, स्पीकर और कैबिनेट मंत्री तय होंगे।

Advertisement

शुक्रवार देर रात फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर आज शाम को जेपी नड्डा और अमित शाह से चर्चा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने अपना जमीनी कार्य पूरा कर लिया है। पीएम की मंजूरी के बाद ही सीएम की घोषणा की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हो सकता है। इसमें एनडीए शासित राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, ‘शीशमहल’ मामले पर एक्शन में CVC, जांच के आदेश

Advertisement

बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

बीजेपी के शपथ समारोह को लेकर राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि जल्द ही इसको लेकर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यवेक्षकों का फैसला एक-दो दिन में हो जाएगा। इसके बाद तुरंत सीएम के नाम ऐलान किया जाएगा। मामले में बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। उन्होंने दिल्ली में बिजली कटौती के बयान पर कमेंट करते हुए कहा आतिशी को आप पार्टी की हार का शोक मनाने पर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Delhi BJP New CM Oath Ceramony Date: दिल्ली में BJP की नई सरकार का शपथ ग्रहण कब? सामने आई तारीख

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद वापसी करने वाली बीजेपी ने 8 फरवरी को घोषित हुए नतीजों में 48 सीटें जीती थीं। जबकि आप ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस लगातार तीसरी जीरो पर सिमट गई।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो