दिल्ली BJP विधायक दल की बैठक कल शाम 7 बजे होगी, CM के नाम पर लगेगी मुहर
Delhi BJP Legislature Party Meeting : दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा? इस फैसला बुधवार को हो जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार की शाम 7 बजे होगी, जिसमें विधायक दल के नेता चुने जाएंगे। फिर यही नेता दिल्ली की कमान संभालेंगे।
पहले खबर आई थी कि बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे के आसपास होगी, लेकिन अचानक से समय में बदलाव कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अब शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। शाम 6 बजे से विधायकों का आना शुरू होगा। इस मीटिंग में विधायक दल का नेता यानी मुख्यमंत्री चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें : ‘बारात-मंडप तैयार, लेकिन दूल्हा का पता नहीं’, दिल्ली CM के ऐलान पर गोपाल राय का BJP पर तंज
जानें बैठक का क्यों बदला समय?
दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक की टाइमिंग में बदलाव की वजह आरएसएस के नए दफ्तर का उद्घाटन है। बताया जा रहा है कि संघ के नए कार्यालय का उद्घाटन कल दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे। ऐसे में विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे आयोजित होगी।
शपथ ग्रहण समारोह की चल रही है तैयारी
दिल्ली के रामलीला मैदान में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है। दिल्ली की कमान किसे मिलेगी? इसे लेकर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें : कौन बनेगा दिल्ली का CM? विधायक दल की बैठक में कल नाम पर लगेगी मुहर
बीजेपी नेताओं ने एलजी से की मुलाकात
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और महासचिव विनोद तावड़े ने मंगलवार को एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की। बीजेपी ने तरुण चुघ और विनोद तावड़े को शपथ ग्रहण समारोह का प्रभारी नियुक्त किया है।