कलयुगी बेटे की 'कातिल' कहानी; जानें क्यों मां को दी खौफनाक मौत, पूछताछ में उगले 5 सनसनीखेज राज
Horrible Story of A Mother Murder: प्यार इंसान को वाकई अंधा बना देता है कि वह रिश्तों का लिहाज तक भूल जाता है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया। ख्याला इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए वारदात को लूटपाट दिखाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस को घर में किसी संदिग्ध की एंट्री का सुराग नहीं मिला तो युवक पर शक हुआ।
पूछताछ करने पर वह घबरा गया तो पुलिस ने सख्ती बरती। फिर उसने अपना गुनाह कबूल लिया। पूछताछ में उसने मां के मर्डर की कहानी सुनाई। यह भी बताया कि उसने क्यों मां की हत्या की? क्यों उसने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई। मामले ने बयान और सबूतों के आधार पर बेटे पर मां की हत्या का केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें:10 साल बाद बिछड़े मां-बेटे का मिलन, हिंदू बन जी रहा था मुस्लिम युवक, जानें किसने-कैसे मिलवाया?
कौन हैं हत्यारोपी और मृतका?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सावन बताया। उसकी उम्र 22 साल है। उसकी मां का नाम सुलोचना था और उनकी उम्र करीब 45 साल थी। सावन का एक बड़ा भाई कपिल भी है, जो 27 साल का है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है, लेकिन वारदात के वक्त वह घर में मौजूद नहीं था। सावन माल ढोने का काम करता है। साल 2019 में पिता की मौत हो गई थी। 6 दिसंबर की रात को वारदात अंजाम दी।
सावन ने क्यों की मां की हत्या?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सावन ने पुलिस को बताया कि वह एक लड़की को पसंद करता है। उसने मां से कहा था कि वह उसकी गर्लफ्रेंड से शादी करा दे, लेकिन यह बात सुनकर मां नाराज हो गई थी। उसने सावन को काफी फटकार लगाई। जब उसने मर्जी के खिलाफ शादी करने की बात कही तो मां ने उसे प्रॉपर्टी से बेदखल करने की धमकी दी। यह सुनकर उसका दिमाग घूम गया और उसने मां की हत्या करने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें:OMG! एक शख्स के 9 मां-बाप; गाजियाबाद के इस फर्जी ‘बेटे’ को लेकर 5 बड़े खुलासे
कैसे अंजाम दी वारदात?
सावन ने पुलिस को बताया कि उसने मां की हत्या तेजधार हथियार से की। उसने पहले ही प्लानिंग कर ली थी कि वह हत्या करने के बाद उनकी बालियां छीन लेगा और पुलिस को कॉल करके बताएगा कि उसकी मां की हत्या हो गई थी। इससे पहले वह घर का सारा सामान भी बिखेर देगा, ताकि पुलिस को लगे की लूटपाट के इरादे से हत्या की गई है, लेकिन जांच के दौरान पुलिस के शक की सुई उसकी तरफ घूम गई।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
पुलिस के अनुसार, कंट्रोल रूम में 6 दिसंबर की रात को सावन का कॉल आया। उसने बताया कि उसकी मां की हत्या हो गई है। घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पहली नजर में लगा कि लूटपाट के इरादे से हत्या हुई है। जांच करते हुए पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले तो वारदात वाले दिन किसी अनजान शख्स की घर में एंट्री नहीं मिली, इसलिए पुलिस को सावन पर शक हुआ।
यह भी पढ़ें:7 फेरों से पहले खुली दुल्हन की पोल तो चौंकी बारात; न मंडप मिला और न पंडाल, दूल्हा हुआ बेहाल
सावन ने कैसे रची साजिश?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सावन पर शक होते ही उसके बयान लेने शुरू किए। जब पुलिस पूछताछ करने लगी तो वह घबरा गया। सख्ती बरती तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल लिया। उसने बताया कि वह अपनी दिनभर की कमाई अपनी मां को देता था, लेकिन मां ने उसकी इच्छा पूरी नहीं की और उसे बेदखल करने की धमकी दी। मां के रवैये से वह दुखी हो गया था, इसलिए हत्या कर दी।