'नई दिल्ली विधानसभा में हुआ बड़ा घोटाला...' वोटर लिस्ट पर बोलीं CM आतिशी
Delhi CM Atishi Press Conference: दिल्ली विधानसभा चुनाव का सभी को बेसब्री से इंतजार है। दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट सामने आ गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग जल्द ही दिल्ली में चुनावी तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली में हुआ वोटर घोटाला - सीएम आतिशी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो सबने सपना देखा था, लेकिन आज बीजेपी इसकी धज्जियां उड़ा रही है। नई दिल्ली विधानसभा में बहुत बड़ा वोटर घोटाला हुआ है। दिल्ली में 29 नवंबर को समरी रिवीजन के बाद 10500 वोटर का एप्लीकेशन दिया गया। यह लोग अचानक कहां से आ गए। इससे साफ है कि गलत तरीके से वोटर जोड़ने की साजिश हो रही है।
यह भी पढ़ें- ‘रमेश बिधूड़ी होंगे बीजेपी का CM चेहरा…’ AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा
चुनाव में हेरफेर की तैयारी
CM आतिशी ने कहा कि 10 प्रतिशत वोट जोड़ना और साढ़े 5 प्रतिशत वोट काटने की तैयारी की जा रही है। नई दिल्ली विधानसभा में कुल 1 लाख वोटर्स हैं, ऐसे में 5 प्रतिशत वोट काटकर और 10 प्रतिशत वोट जोड़कर चुनाव में हेरफेर करने की साजिश रची गई है।
चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
CM आतिशी का दावा है कि ऑनलाइन वोटर लिस्ट से लोगों के पते और फोन नंबर लेकर झूठी एप्लीकेशन डाली जा रही है। इस पूरे प्रकरण में चुनाव आयोग की भी संदिग्ध भूमिका है। चुनाव आयोग ने अभी तक इस मामले पर कोई जांच नहीं की है। हमने इस सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त से समय मांगा है।
राघव चड्ढा ने समझाया मामला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव चड्ढा ने बताया कि यहा तो मतदाता खुद फॉर्म 7 भरकर कहता है कि मैं इस क्षेत्र का मतदाता नहीं हूं, मेरा पता बदल गया है। इसकी दूसरी प्रक्रिया यह है कि कोई आसपास का व्यक्ति फॉर्म 7 भरकर बताता है कि यह व्यक्ति अब इस क्षेत्र में नहीं रहता है। नई दिल्ली विधानसभा में चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। 2-4 जनवरी तक चुनाव आयोग ने एप्लीकेशन देने वाले लोगों को बुलाया। इस दौरान 11 लोग चुनाव आयोग के दफ्तर में आए और उन्होंने मना कर दिया कि हमने कोई फॉर्म नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election : कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ का किया ऐलान, महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये