whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi BJP New CM Oath Ceramony Date: दिल्ली में BJP की नई सरकार का शपथ ग्रहण कब? सामने आई तारीख

Delhi BJP New CM: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार का सभी को इंतजार है। सीएम उम्मीदवार को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम के अलावा एक डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है।
12:56 PM Feb 14, 2025 IST | Rakesh Choudhary
delhi bjp new cm oath ceramony date  दिल्ली में bjp की नई सरकार का शपथ ग्रहण कब  सामने आई तारीख
Delhi BJP New CM

Delhi new government oath ceremony date: दिल्ली में नई सरकार के शपथ का सभी को इंतजार है। दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद भी बीजेपी सीएम पद का उम्मीदवार तय नहीं कर पाई। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में विधायक दल की बैठक हो सकती है। वहीं 19 और 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसमें बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

Advertisement

सूत्रों से सामने आया कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद आलाकमान सीएम उम्मीदवार को लेकर पीएम से चर्चा करेगा। इसके बाद ही नाम फाइनल किया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी के 48 विधायकों में से 9 नामों की एक लिस्ट बनाई गई है जो कि दिल्ली सरकार के संभावित मंत्री हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः BJP Delhi CM के ऐलान का PM मोदी से कनेक्शन, चौंकाने वाला नाम आ सकता है सामने

Advertisement

सीएम के दावेदारों में ये नाम 

बता दें कि दिल्ली में सीएम पद को लेकर प्रवेश वर्मा का दावा सबसे मजबूत बताया जा रहा है। वर्मा ने चुनाव में आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया था। वर्मा के अलावा पूर्वांचल विधायकों में से शिखा राय, अभय वर्मा और अजय महावर का नाम भी सीएम के दावेदारों में हैं। वहीं मोहन सिंह बिष्ट का नाम स्पीकर के तौर पर चलाया जा रहा है।

Advertisement

27 साल बाद सरकार बनाएगी बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं नतीजे 8 फरवरी को जारी हुए थे। जिसमें बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि आप 22 सीटों पर सिमट गई थी। बीजेपी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद वापसी हुई है। इससे पहले 1993 में बीजेपी ने पहली बार सरकार बनाई थी। वहीं आप और कांग्रेस अब तक तीन-तीर बार दिल्ली में सरकार बना चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः JP Nadda के बाद BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान कब? दक्षिण के नेता का नाम क्यों

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो