बर्फबारी देखने को रचा ऐसा खेल, फिर जेल, दिल्ली में जेल से छूट बनाया था लूट का प्लान
Delhi Crime News (Rahul Prakash): सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में देशभर के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। द्वारका पुलिस के सामने एक मामला सामने आया, जहां पर जेल से लंबी सजा काटने के बाद हाल ही में रिहा हुए मोहम्मद अफताब ने अपने साथियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक हिल स्टेशन पर बर्फबारी देखने के लिए एक प्लान बनाया। लेकिन उनके पास इस ट्रिप के लिए पैसे नहीं थे। इसी के लिए उन्होंने एक दुकानदार को लूटने का प्लान बनाया। पढ़िए क्या है पूरा मामला।
जेल से छूटकर बनाया ट्रिप का प्लान
जानकारी के मुताबिक, जेल से लंबी सजा काटने के बाद हाल ही में रिहा हुए मोहम्मद अफताब रिहा हुआ। जिसके बाद सीधा वह अपने दोस्तों के पास पहुंचा। वहां पर सबने मिलकर किसी एक हिल स्टेशन की ट्रिप का प्लान बनाया। लेकिन उनके सामने पैसों की दिक्कत आ रही थी। इस समस्या को खत्म करने के लिए उन्होंने बिंदापुर इलाके में दुकानदारों को लूटने का प्लान बनाया।
ये भी पढ़ें: IPS ऑफिसर ने की डॉक्टर के साथ बदतमीजी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
50000 रुपये की लूट
लूट को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक पहचान के शख्स का सहारा लिया, जिसकी उसी बाजार में एक कपड़े की दुकान थी। इस दौरान उन्होंने उस दुकानदार से वहां से जुड़ी तमाम अंदरूनी जानकारी निकलवा लीं। इसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। द्वारका पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने 12 नवंबर को एक किराना दुकान के मालिक मुकेश से 50,000 रुपये की नकदी लूटी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की। 17 नवंबर को तीनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में थे। तीनों लोगों की पहचान मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शोएब और मोहम्मद राशिद के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने लूटी गई नकदी से हिल स्टेशन पर स्नो फॉल देखने की प्लानिंग की थी। इसके अलावा पुलिस को बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद मिली है।
ये भी पढ़ें: वांटेड क्रिमिनल जो बना तांत्रिक, दिल्ली में हत्या के 15 साल बाद अब हुआ गिरफ्तार