whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

15 मिनट में पूरा होगा निजामुद्दीन से गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली का सफर, जानें कब शुरू होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे?

Delhi-Dehradun Expressway News: दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों को जल्द सौगात मिलने वाली है। यहां के लोगों को नया रास्ता मिलने जा रहा है। इसके बाद पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के लोग निजामुद्दीन से सिर्फ 15 मिनट में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
11:16 PM Feb 12, 2025 IST | Parmod chaudhary
15 मिनट में पूरा होगा निजामुद्दीन से गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली का सफर  जानें कब शुरू होगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों और गाजियाबाद के लोगों को जल्द नया रास्ता मिलने जा रहा है। इस रास्ते के शुरू होने के बाद यहां के लोग सिर्फ 15 मिनट में निजामुद्दीन से पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद का सफर पूरा कर सकेंगे, फिलहाल करीब 30 मिनट लगते हैं। हाईवे शुरू होने से जाम लगने का बिल्कुल भी चांस नहीं होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेसवे का ट्रायल पूरा हो चुका है। इस महीने के अंत तक हाईवे को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। अधिकारी फिलहाल इसका निरीक्षण कर रहे हैं, जो भी कमियां सामने आ रही हैं, उनको दूर किया जा रहा है। विशेष बात यह होगी कि गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को किसी तरह का टोल टैक्स भी अदा नहीं करना होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:पत्नी की सहमति के बिना अप्राकृतिक संबंध बनाना अपराध है या नहीं, जानें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का फैसला

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार दिल्ली से देहरादून के बीच 212KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। यह हाईवे राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली होते हुए सहारनपुर के रास्ते देहरादून तक बनाया जा रहा है। अक्षरधाम से EPE क्रॉसिंग खेकड़ा तक का काम पूरा हो चुका है। यह हिस्सा लगभग 31.6KM तक लंबा है, जिसका ट्रायल पूरा कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पहले फेज में इसको शुरू करने की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement

इन इलाकों को होगा फायदा

इस हिस्से के शुरू होने के बाद राजधानी की गीता कॉलोनी, सोनिया विहार, वजीराबाद, शास्‍त्री पार्क, यमुना विहार, करावल नगर, मुस्‍तफाबाद के अलावा गाजियाबाद के लोनी, शामली, बागपत जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल यहां जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। यहां जाने के लिए लोगों को पुश्‍ता रोड या फिर सीलमपुर होते हुए सफर तय करना पड़ता है। इस हाईवे के शुरू होने के बाद बॉर्डर तक जाने में वाहन चालकों को सिर्फ 15 मिनट लगेंगे।

यह भी पढ़ें:राजनीति के लिए छोड़ी नौकरी, मायावती ने दिखाया BSP से बाहर का रास्ता; कौन हैं अशोक सिद्धार्थ?

लोग निजामुद्दीन से दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से सीधा अक्षरधाम का सफर तय कर सकेंगे। इसके बाद दिल्‍ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से आसानी से बॉर्डर और साथ लगते क्षेत्रों में पहुंच सकेंगे। दिल्ली से देहरादून के बीच कुल 212KM लंबा ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। लोनी बॉर्डर से अक्षरधाम तक 18KM लंबी एलिवेटेड रोड बनाई गई है, जो सिक्स लेन है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो