केजरीवाल की विधानसभा में AAP के प्रचार वाहन पर हमला, बैनर-पोस्टर फाड़े, देखें Video
AAP Campaign Vehicle Attacked in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में अब एक दिन का समय रह गया है। इस बीच आप, कांग्रेस और बीजेपी के नेता जमकर प्रचार में जुटे हैं। पीएम मोदी ने आज एक चुनावी रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने आप पार्टी पर जमकर प्रहार किया। इस बीच आज नई दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक प्रचार गाड़ी जैसे ही वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंची कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
Thank you for bringing this into our notice. No PCR call or complaint received in police station. It is requested that a formal complaint may be lodged in Police station and we assure strict legal action. https://t.co/FwEkBcNW2I
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) February 2, 2025
लोगों ने गाड़ी पर आप पार्टी के समर्थन में लगे बैनर और पोस्टर फाड़ दिए और पूरे प्रचार वाहन को तहस-नहस कर दिया। उसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने बीच-बचाव कर गाड़ी को बचाया। इस दौरान कई युवक नारे लगाते भी नजर आए। वहीं कुछ युवक उन्हें ऐसा करने से रोकते भी नजर आए। उधर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने दिल्ली के झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए वीडियो मैसेज जारी किया।
नई दिल्ली विधानसभा में रविवार को केजरीवाल के समर्थन में प्रचार करने पहुंची गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गाड़ी पर लगे आप पार्टी के पोस्टर और बैनर अज्ञात लोगों ने फाड़ दिए। pic.twitter.com/P9VcZya2fN
— Rakesh Choudhary (@rakeshc1994) February 2, 2025
ये भी पढ़ेंः ‘वोटिंग से पहले ही बिखर रहे हैं झाड़ू के तिनके’, दिल्ली में पीएम मोदी का AAP पर हमला
बीजेपी की गुंदागर्दी पर दिल्ली पुलिस मौन
वीडियो में केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी झुग्गी में रहने वाले लोगों के खिलाफ साजिश कर रही है। पूर्व सीएम ने कहा बीजेपी झुग्गी में रहने वालों को 3 हजार देकर फर्जी वोट डालने के लिए उंगली पर स्याही लगा रही है। उन्होंने कहा कि ये झुग्गीवासियों के खिलाफ बड़ा षडयंत्र है, पैसे के बदले उंगली पर स्याही लगवा ली या फिर फर्जी वोट डाल दिया तो भाजपा वाले बाद में आपको ही फर्जी वोट डालने के आरोप में अरेस्ट करवा देंगे। इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने वीडियो पोस्ट कर बीजेपी पर आप कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की गुंदागर्दी पर दिल्ली पुलिस मौन है।
ये भी पढ़ेंः ‘दिल्ली चुनाव में खुलेआम गुंडागर्दी कर रही BJP’, अरविंद केजरीवाल का अमित शाह पर बड़ा आरोप