whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Election: पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?

Delhi Election: पांच फरवरी यानी कल दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार की शाम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। जानें मुलाकात के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा...
07:04 PM Feb 04, 2025 IST | News24 हिंदी
delhi election  पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी  चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।

Arvind Kejriwal meeting with Election Commission: दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी मंगलवार शाम को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और कई सारी शिकायतें सौंपी। इस दौरान उनके साथ आप सांसद राघव चड्ढा भी साथ थे। चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "साइलेंट पीरियड में चुनाव आयोग किसी से नहीं मिलता है, लेकिन शार्ट नोटिस पर हमे मिलने का समय दिया इसके लिए हम चुनाव आयोग का शुक्रिया करते हैं। चुनाव आयोग को हमने कई मामलों से अवगत कराया। हमने उनको बताया है कि दिल्ली में जगह-जगह हिंसा हो रही है। दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करके गुंडागर्दी करवाई जा रही है। हमने यह भी बताया कि बड़े पैमाने पर वोटर्स सेपरेशन हो सकता है। भाजपा और पुलिस की गुंडागर्दी की वजह से ऐसा हो सकता है कि कई जगह लोग घरों से वोट देने के लिए दहशत के मारे नहीं निकले। इसके बाद चुनाव आयोग हमें निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है।"

Advertisement

Advertisement

वोटरों को डरा धमकाकर वोट डालने से रोका जा सकता है: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कार्रवाई की जाएगी और दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। हमने चुनाव आयोग को बताया कि बड़े स्तर पर वोटरों को डरा धमकाकर वोट डालने से रोका जा सकता है। चुनाव आयोग ने हमें आश्वस्त किया कि ऐसा नहीं होगा। हमने बताया कि बड़े स्तर पर पैसे देकर या डरा कर या उनकी उंगली पर स्याही लगाकर भी वोटर्स को रोका जा सकता है। इन सब मुद्दों को हमने चुनाव आयोग के सामने उठाया, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने हमें आश्वसन दिया है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

केजरीवाल से मुलाकात के बाद चुनाव आयोग ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा,"आप प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) एक बार फिर इस बात को दोहराती है कि सभी चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम करना जारी रखना चाहिए और समान अवसर प्रदान करने में बाधा डालने वाला कोई भी पक्षपातपूर्ण रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग ने सभी सामान्य, पुलिस और खर्च का ब्योरा रखने वाले पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे रात भर सीमावर्ती क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता (MCC) का सख्ती से पालन हो। किसी भी तरह के प्रलोभन या धमकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। जनता, पार्टियों और उम्मीदवारों को ECI cVigil ऐप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करके चुनाव संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।"

चुनाव आयोग का बयान

बता दें कि इस मुलाकात से पहले चुनाव आयोग ने आतिशी और अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनाव को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर बयान दिया था। एक्स पर एक पोस्ट में चुनाव आयोग ने कहा था कि उसने इस तरह के प्रयासों को नोट किया गया है, लेकिन संयम, बुद्धिमत्ता, उदासीनता के साथ इस तरह के आरोपों को खत्म करने का विकल्प चुना है। चुनाव आयोग ने कहा कि वह इस तरह के आरोपों से प्रभावित नहीं होगा। इसमें यह भी कहा गया है कि दिल्ली चुनाव से पहले उठाए गए मुद्दों की जांच की गई और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए स्थापित कानूनी ढांचे और मजबूत प्रक्रिया के तहत काम करते हुए 1.5 लाख से अधिक अधिकारियों ने कार्रवाई की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो