whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Elections Congress Manifesto: 5 रुपये में भरपेट खाना, फ्री चारधाम यात्रा, दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

Delhi Elections Congress Manifesto 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर आज कांग्रेस ने अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी कर दिया। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस दिल्ली चुनाव को लेकर 5 गारंटियां दे चुकी हैं।
01:15 PM Jan 29, 2025 IST | Rakesh Choudhary
delhi elections congress manifesto  5 रुपये में भरपेट खाना  फ्री चारधाम यात्रा  दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
Delhi Assembly Elections 2025 Congress Manifesto

Delhi Elections Congress Manifesto 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। बीजेपी और आप दिल्ली चुनाव को लेकर पहले ही घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने आज दिल्ली चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस दिल्ली चुनाव को लेकर पहले ही 5 गांरटियां जारी कर चुकी हैं। जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये, महंगाई से राहत के लिए 500रुपये में सिलेंडर, 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कांग्रेस ने किया था।

Advertisement

पढ़ें कांग्रेस के 5 बड़े वादे

Advertisement

1. महंगाई मुक्ति योजना- कांग्रेस ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके साथ ही पार्टी ने हर महीने 5 किलो चावल, 1 किलो ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय की पत्ती, 1 किलो चीनी समेत एक फ्री राशन किट देने का वादा किया है।

Advertisement

2. स्वास्थ्य बीमा- कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये के फ्री इलाज की सुविधा दी है। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल हैं।

3. प्यारी दीदी योजना- इस योजना के तहत कांग्रेस हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये की मदद देगी।

4. फ्री बिजली योजना- इस योजना के तहत पार्टी ने सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।

5. उड़ान योजना- सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे। इसके तहत हर महीने 8500 रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi Elections : ‘मोदीजी से कांप जाते हैं केजरीवाल’, राहुल गांधी का तीखा हमला, पूर्व CM ने दिया जवाब 

इन 5 गांरटियों के अलावा पार्टी ने 100 इंदिरा कैंटीन शुरू करने का वादा किया है। इंदिरा कैंटीन के जरिए 5 रुपये में खाना दिया जाएगा। ट्रांसजेडर्स वर्ग को स्काॅलरशिप से लेकर हाॅस्टल तक की सुविधा दी जाएगी। पार्टी ने दलित वर्ग के लिए फ्री चार धाम यात्रा कराने का वादा भी किया है।

ये भी पढ़ेंः यमुना में जहर मिलाने वाले बयान पर EC ने केजरीवाल को भेजा नोटिस, कल रात 8 बजे तक मांगे जवाब

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो